आप फोटो देखकर पता ही नहीं चलेगा की ये हे रामायन की ऐक्ट्रेस।


एक्ट्रेस का मैटरनिटी फोटोशूट: ‘रामायण’ फेम देबिना बनर्जी सिल्वर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं लगी ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया
टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह ग्लैमरस फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं.
बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी
देबिना ने सिल्वर कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। देबिना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. यूजर्स ने देबिना की जमकर तारीफ की।


अभी-अभी दूसरी गर्भावस्था की घोषणा की
सो में पोस्ट शेयर करते हुए मीडिया ने कहा, ‘कुछ फैसले पहले से तय होते हैं और उन्हें कोई बदल नहीं सकता। यह वास्तव में वरदान है। हमें संपूर्ण बनाने के लिए किसी को आना ही होगा।’ उन्होंने हैशटैग में बेबी नंबर 2 लिखा।


3 अप्रैल को उसने एक बेटी को जन्म दिया
देबिना ने इसी साल 3 अप्रैल को एक बेटी को जन्म दिया था. देबिना को प्रेग्नेंसी में कई दिक्कतें थीं। उसने दो बार आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) और तीन बार आईयूआई (इंट्रा यूटेराइन इनसेमिनेशन) कराया। देबिना ने कई थैरेपी भी कराईं। देबिना को शादी के 11 साल बाद मां बनने की खुशी मिली।


दोनों ‘रामायण’ शो से लोकप्रिय हुए गुरमीत और देबिना ने 2008 में टेलीकास्ट हुए टीवी शो ‘रामायण’ में राम-सीता का किरदार निभाया था। इस शो से दोनों को खूब पॉपुलैरिटी मिली। शो के तीन साल बाद यानी 2011 में दोनों ने शादी कर ली। दोनों को डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ और ‘पति, पट्टी और वो’ में भी साथ देखा गया था। 11 साल बाद दोनों को ‘शुभो बिजोया’ नाम की शॉर्ट फिल्म में साथ देखा गया। देबिना ने 2016-17 में प्रसारित हुई ‘संतोषी मां’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। फिर वह ‘तेनाली राम’, ‘खिचड़ी रिटर्न्स’, ‘लाल इश्क’, ‘किचन चैंपियन’ जैसे शो में नजर आईं, लेकिन कभी उनकी स्पेशल अपीयरेंस रही तो कभी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आईं. गुरमीत की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म ‘द वाइफ’ में नजर आए थे।