उर्वशी रौतेला ने सादी से पहले भरी ऋषभ पंत के नाम की मांग। ??


आप सभी ने कई बार इस दिनो में उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बारे में कई सारे अलग अलग ऐसी न्यूज तो आपने सुनी ही होगी तो आज हम आपको ये 10 दिनो में हुआ मतलब जो जो उर्वशी रौतेला ने किया वो हम आपको बताएंगे । तो हम आपको बताते हे की उर्वशी रौतेला ने अभी ही इस हफ्ते में कई सारी ऐसी पोस्ट को शेयर किया है जिसके जरिए वो पंत के बारे में बताना चाहती हो वैसा उन्होने कैप्शन में ऐसा डाला हे


और सबसे पहले उन्होने उर्वशी रौतेला ने शेयर किया था की जब ऋषभ पंत का जन्म दिन था तब उन्होने पंत को फ्लाइंग किस देते हुए रील शेयर की थी और बाद में कैप्शन में लिखा था हैपी बर्थडे माय लव । तब भी पंत के बारी में बहुत कुछ बाते बहार आई थीं और जब अभी अभी भारत की टीम वर्ल्ड कप के लिए इंडिआ से ओस्टेलिया के लिए गई तब उसके बाद ही उर्वशी भी ओस्टलिया पहुंच गई


और कैप्शन में लिखा की फॉलो माय लव इस का मतलब हे की में अपने प्यार का पीछा कर रही हु और फिर उन्होने उसके बाद कई सारे पोस्ट किए और पोस्टों में बहुत कुछ लिखा और उन्होने जो जो लिखा उसका हम यहां आपको बताते हे। सबसे पहले लिखा की कोई इतना बेदर्श केसे बन जाए की किसी की तड़प पे किसीको तरस न आए बाद में लिखा की आइना आज फिर रिशवत लेते पकड़ा गया दिल में दर्द था और चेहरा हस्ता हुआ पकड़ा गया। बाद में फिर फ़ोटो पोस्ट करते हुए लिखा की कैसे भुला डू उसको मौत इंसानों को आती है


यादों को नहीं। बाद में उन्होने फिर लिखा की ओर उह पोस्ट में उर्वशी रौतेला ने अपनी मांग में सिंदूर लगाय था और लिखा था की प्रेम में पड़ी प्रेमिका को सिंदूर से प्रिय कुछ नहि होता । सारी रस्म रिवाज के साथ चाहिए , उम्र भर का साथ तुमसे प्रिया और आप सबको यह कैप्शन के बारे में क्या कहना हे और आप यह सब उर्वशी रौतेला क्यों कर रहि हे आप हमे कॉमेंट में जरुर बताएं और आपको जो भी लगाता हो आप हमे कॉमेंट में बता सकते हे इस न्यूज और यह उर्वशी का उह ऐसे पोस्ट सोसियाल मिडिया पे बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहे हे।