केदारनाथ में हुआ हेलिकॉप्टर क्रैश 7 लोको की हुई मौत।

केदारनाथ में हेलीकाप्टर दुर्घटना: 2 पायलटमरने वालोंमें5श्रद्धालुओं सहित गुजरात की 3 लड़कियां भीशामिलहैं,हेलीकॉप्टर टेकऑफ के तुरंतबाददुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उत्तराखंड में आज एक बड़ा हादसा हो गया।

केदारनाथ धाम में दोपहर करीब 12 बजे एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा केदारनाथ से दो किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी में हुआ. हेलीकॉप्टर हादसे में 2 पायलट समेत 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. मरने वालों में 3 लड़कियां गुजरात के भावनगर की थीं।

भावगर की 3 लड़कियां थीं- कृति बराड़, उर्वी बरद और पूर्वा रामानुज। इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने एक ट्वीट के जरिए दी है।

मंगलवार को केदारनाथ से 2 किमी. दूर एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर आर्यन हेली कंपनी का था। यह गरुड़चट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के विशेष मुख्य सचिव अभिनव कुमार ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट समेत 7 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. हादसा ऐसे समय हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-22 अक्टूबर को केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले हैं।

खराब मौसम की वजह से हुआ हादसा

केदारनाथ के एक चश्मदीद ने बताया कि यहां तेज बारिश हो रही थी। महज 15 मिनट में अचानक मौसम खराब हो गया। इसके बाद हमारी फ्लाइट भी रोक दी गई। हमें बताया गया कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उन्होंने कहा कि इस हेलीकॉप्टर में केवल श्रद्धालु ही सवार थे।

पीएम मोदी ने दुख जताया पीएम मोदी ने केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर दुर्घटना से दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ है।

अमित शाह ने दुख जताया अमित शाह ने ट्वीट किया- श्रद्धालुओं को केदारनाथ ले जा रहे हेलीकॉप्टर का हुआ हादसा बेहद दुखद है. इस त्रासदी में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें इस दर्द को सहने की शक्ति दे।

एक न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस हादसे में 7 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. इस हादसे में 2 पायलट समेत 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. हादसा गुप्तकाशी से केदारनाथ जा रहे विमान के दौरान हुआ। आशंका जताई जा रही है कि हादसा गुप्तकाशी से केदारघाट जाते समय हुआ होगा। राहत और बचाव कार्य जारी है। बता दें कि दो दिन बाद पीएम मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *