न्यूज़ीलैंड ने आयरलैंड के सामने जीत के बाद पक्की की सेमिफाइनल की टिकिट।और लिटल ने निकाली वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक।
आज का वर्ल्ड कप का मुकाबला न्यूज़ीलैंड और आयरलैंड के बिच था और आयरलैंड ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया।

न्यूज़ीलैंड के लिए यह मुकाबला बेहद ही जरूरी था क्यो की न्यूज़ीलैंड यह मुकाबला हारता तो उनके सेमिफाइनल में जानें के सपने पे पानी फेर जाता और आयरलैंड को इस मुकाबले से कोई ख़ास फरक पड़ने वाला नहीं था। और ग्रुप A के प्वाइंट टेबल पर न्यूज़ीलैंड प्रथम इंगलैंड दुसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। और तीनो के 5,5,5 प्वाइंट है इस तरीके से तीनों के सेम प्वाइंट थी लेकीन न्यूज़ीलैंड की रन रेट सब से बेहतर होने की वजह से वो प्वाइंट टेबल पे सबसे ऊपर दिखाई दे रहे थे।
इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। और न्यूज़ीलैंड की टीम पहले बैटिंग करने उतरी न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से बैटिंग में एलेन ने 18 गेंदों में 32 रन बनाए और उन्होनें अपनी पारी में 5 चोके और 1 सिक्स जड़ा।

दुसरे छोर पे कोनवे ने धीमी गति से उन्होनें पारी को संभालते हुए 33 गेंदों में 28 रन बनाएं। बाद में आए विलियमसन जिनको आप जानते ही होगे। वो ज्यादातर अपनी धीमी गति से रन बनाते हे लिकिन आज की मैच में उन्होनें दमदार पारी खेली और उन्होनें 35 गेंदों में 61 रन जड़ दिए उन्होनें अपनी पारी में 5 चौके और 3 सिक्स लगाई इस तरीके से उन्होनें बहुत ही अच्छी पारी खेली। और दुसरे बालेबाज़ जैसे की फिलिप्स ने भी 9 गेंदों में 17 रन और मिचेल ने भी 21 गेंदों में 31 रन बनाएं इस प्रकार से न्यूज़ीलैंड के बालेबाजो ने बहुत ही अच्छी पारी खेली और न्यूज़ीलैंड का स्कोर 20 ओवर में 185 /6 पे पहुंचा दिया। आयरलैंड की ओर से लीटर ने 3 विकट और डेलेनी ने 2 विकट और मार्क आदायर ने 1 विकट निकाला। इस तरीके से उनकी बोलिंग रही।और लिटल ने तीनो विकिट निकाली वो हैट्रिक थीं और इस के साथ ही यह वर्ल्ड कप में हैट्रिक विकेट निकाल ने वाले वो प्रथम बोलर बने।

दुसरे इनिंग में बेटिंग करने आई आयरलैंड की टीम और आयरलैंड की टीम ने भी बहुत ही अच्छी शुरूआत की आयरलैंड की ओर से स्टीरिंग ने 27 गेंदों में 37 और बलबिरीन उनके कैप्टन ने 25 गेंदों में 30 रन बनाएं । लेकीन बाद में न्यूज़ीलैंड के बोलर आयरलैंड पे हावी हुऐ और आयरलैंड 68 पे पहला विकीट गया और 94 पे आयरलैंड ने अपने 4 विकट गवा दिए। फर्गुसन ने एक विकेट और सोढ़ी ने भी 1 विकेट निकाला और सेटनर ने 2 विकट निकाला। इस तरीके से न्यूज़ीलैंड ने बॉलर ने आयरलैंड को दबाव में ला दिया और आयरलैंड ने बाद में एक के बाद एक विकट गवाते गए और आयरलैंड ने 20 ओवर में 150/9 रन बनाएं और इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने 35 रन से जीत हासिल किया।

अब ग्रुप A में न्यूज़ीलैंड टॉप पर अपनी जगह पक्की कर ही चूका हे और वो सेमिफाइनल में भी पहुंच ही जायेगा उनको कोई दिक्कत होने वाली नहीं हे लेकीन आज दूसरा मुकाबला ओस्टेलिया और अफगानिस्तान के बिच हे और यह मुकाबला ओस्टेलिया को बड़े माध्यम से जितना होगा तब उनके सेमिफाइनल में जानें का सपना जिंदा रह सकता हे आपको क्या लगता हे इंगलैंड और ओस्टेलिया में से कोन सी टीम सेमिफाइनल का सफर बना पाएंगी आप हमे कॉमेंट में जरुर बताए और यह न्यूज शेयर करना बिल्कुल ना भूले।