फिर एक बार ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बिच जगा प्रेम।


कल भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का जन्मदिन था और आप को तो पता ही होगा की ऋषभ पंत अभी फिलहाल बहुत ही चर्चा में रहते हैं और उनके चर्चे दिन भर होते रहते हैं । उनके बारे में दिन प्रतिदिन सोसियल मिडिया पे उनकी बाते होती है। और कल के दिन जब उनका बर्थडे था तब उनको ऐसे ही वो अचानक फिर से चर्चा में आ गए ऐसा हुआ।


एक तरफ़ उनका बर्थडे होने की वजह से वो चर्चे में थे और कल उर्वशी रौतेला ने एक रील बनाया उसमे उन्होने कैप्शन में लिखा की हैप्पी बर्थडे और रील में वो फ्लाइंग किस करते हुए नज़र आ रहे थे और बाद में तो आपको तो पता ही था की क्या होना था बाद में अचानक से सभी सोसियाल मिडिया पे जड़प से वो रील्स वायरल हो रही थी और बहुत ही तेज़ी से यह ख़बर चर्चा में आ गई की उर्वशी रौतेला ने पंत को हैपी बर्थडे विश करते हुए रील में किस दी है इस तरीके से पंत और उर्वशी रौतेला के बारे में बहुत ही तेज़ी से वो चर्चे में आ गए और बहुत ही तेज़ी से उनके चर्चे होने लगे । फिर बताया गया की उनको बहुत ट्रोल भी किया गया।


उसके बाद ऋषभ पंत की गर्ल फ्रेंड ईशा नेगी ने स्टोरी लगाते हुए ऋषभ पंत को हैपी बर्थडे माय जान कहकर बधाई दी इस तरीके से दोनो की आमने सामने जेसे जंग हो पंत को पाने के लिए वैसा बताया जा रहा था और दोनो ए एके दुसरे को ऐसा अलग अलग रील और स्टोरी से लोग बता रहें थे। इस तरीके से भी ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बारे में तेजी से सोसियाल मिडिया पे फनी पोस्ट भी हो रहि थी।


और उसके बाद कल ही ऋषभ पंत के बर्थ डे के दिन ही भारत और साउथ अफ्रीका का के बिच में मैच था और उनको मैच के दौरान बहुत सारे मीम्स बनाए गए। और जब रिशब आउट हुए तब भी उनके स्टेट्स के जरिए बहुत सारे मीम्स बनाए गए इस तरीके से उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बिच बहुत सारे मीम्स बने।