बिहार रेल्वे स्टेशन पे हुआ अश्लीन विडियो चालू। BIHAR RAILWAY STATION. ट्वीट ने चौकाया सब को।
आप सब को पता ही होगा की हाल ही में बिहार में एक रेल्वे स्टेशन पे अचानक से रेल्वे स्टेशन की अनॉसमेंट LCD पे अचानक से पोर्न विडियो चलने लगा था।

• दरअसल हुआ यह की बिहार के एक रेल्वे स्टेशन पे बेदरकारी की वजह से अचानक से उनकी वहा की LCD TV पर पोर्न विडियो चालू हो गया और फिर वहा के कई लोगों ने सरमिंदगी भी महसूस की।
पटना रेलवे स्टेशन पर चलाई गई अश्लील क्लिप वायरल हो गई है। घटना रविवार को उस समय हुई जब प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर सैकड़ों लोग अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे। अचानक प्लेटफॉर्म पर लगे एलईडी स्क्रीन पर विज्ञापनों की जगह अश्लील तस्वीरें दिखाई देने लगीं।
• लेकिन कई लोगों ने यह विडियो को अपने मोबाइल पे रिकार्ड कर लिया और फिर यह विडियो को सोसियल मिडिया में शेयर कर दिया। यह विडियो बहुत ही ज्यादा तेज़ी से वायरल होने लगा और तेज़ी से वायरल हो गया।
और इस विडियो की वजह से रेल्वे स्टाफ पे भी करी करवाही की गई है और कई स्टाफ को निकाल भी दिया गया है। लेकिन यह विडियो भारत के साथ साथ विदेश में भी बहुत ही ज्यादा तेज़ी से वायरल होने लगा। और यह विडियो पे कई सारे ट्वीट भी किए गए।
बिहार रेल्वे स्टेशन पे हुआ अश्लीन विडियो चालू। BIHAR RAILWAY STATION.

• वायरल विडियो पी ट्वीट।
- दरअसल यह विडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने ट्वीट किया लेकिन यह विडियो के बाद पोर्न स्टार Kendra lust ने जो ट्वीट किया वह ट्वीट भी अब बहुत ही ज्यादा तेज़ी से वायरल हो रहा है।
इस तरीके से बिहार के रेलवे की गलती की वजह से अब यह विडियो की भारत में तो सही लेकिन विदेश में भी इसकी चर्चा ये हो रहि है।
कॉमेंट सेक्शन में आप सभी अपने विचार व्यक्त करें और ऐसे ही Trending News एव Hindi News के लिए बने रहे Newkhberexpress के साथ।
!!! धन्यवाद !!!