गुजरात के मोरबी में अचानक से टूटा पुल 400 लोग गिर नदी में।
भारत के गुजरात के मोरबी में एक जुलता ब्रिज पानी के ऊपर बनाया गया था और उस पर कई लोग घूमते थे लेकीन कल कुछ ऐसा हुआ की सब सुनकर आप भी डर जाएंगे।


गुजरात के मोरबी का यह ब्रिज पे कल 400 से भी ज्यादा लोग वहा पे सफर कर रहें थे और अचानक से यह ब्रिज सबसे पहिले तो बहुत ज्यादा हिलने लगा और उसके बाद लोग डर गए और सबको लग ने लगा की यह ब्रिज गिर ने वाला हे इस लिए वो भागने की कोशिश करने लगे और अचानक से जडप से दौड़ दाम की वजह से यह ब्रिज टूट गया और यह ब्रिज टूट नि की वजह से सभी लोग पानी में पड़े और तकरीबन 400 से भी ज्यादा इस ब्रिज पे लोग मौजूद थे।


हाल में कोई पक्की न्यूज नहि मिली हे लिकिन बताया जा रहा हे की कई लोगो की मौत भी हुईं हैं और कई सारे लोगों घायल भी हुए हैं। इस प्रकार से अचानक ने ब्रिज टूटने की वजह से गुजरात पे अचानक से जानें आफत ही आ गई और फिर रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया और टीम भी बहुत ही जल्द वहा पे पहुंची और लोगो को जल्द ही नदी से बहार निकाला गया । इस तरीके से जो लोग गिर गए थे उनमें से कई जवान लोग तो रस्सी पकड़ कर भी अपने आप बहार आ गए लेकीन बुजुर्ग लोग भी डर गए और यह इतनी कठिन परिस्थिति होने की वजह से कई लोगो की जान भी चली गईं। इस प्रकार से बहुत सारे नुकसान हुआ और मोरबी में बहुत ही शोक में वातावरण हो गया इस प्रकार से अचानक से ऐसी घटना की वजह से सब चौक गए।


इस घटना में 95 से भी ज्यादा लोगो ने अपनी जान गवां दी है और कल देर रात तक कई लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही थीं अभी पता नहि और कितने लोगो की जान जायेगी और कई सारे लोगों घायल भी हुए हे
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटले ने बताया हे की जिस भी लोगों ने इस घटना में अपनी जान गवाई हे उनको 4 लाख और घायल होने वाले को 50 हज़ार तक दिया जाएगा और कल रात से पुरा प्रशासन को चोट पहुंची हे । आप को क्या लगाता है की किस वजग से इतनी बड़ी घटना हुई होगी।


और भी इसके बारे में हमारे पास जैसे ही इसके बारे में और पक्की खबर आएंगी हम आपको तुरंत ही बताएंगे। और आप इसे शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले।