भारत जिम्बावे को हराकर पहुंचा ग्रुप B के टेबल के टॉप में। india vs zimbabwe.

भारत जिम्बावे को हराकर पहुंचा ग्रुप B के टेबल के टॉप में।

आज का तीसरा मुक़ाबला भारत और जिम्बावे के सामने था और सबह ही पहले मुकाबले में आफ्रीका की हार से भारत पहले से ही सेमिफाइनल में पहुंच गया था और भारत को इस मुकाबले से ज्यादा कुछ फेर पड़ने वाला नहीं था लेकिन भारत यह मुकाबला जीतता तो भारत पहले स्थान पे रहता टेबल के टॉप पे। तो भारत ने पहले इस मैच में टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। और भारत की ओर से पहले बल्लेबाजी करने भारत के ओपनर रोहित शर्मा और KL राहुल आए। रोहित ने आते ही थोड़े प्रहार किया लेकिन वो 13 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए और उन्होनें अपनी छोटी पारी में 2 चौके जड़े।

भारत जिम्बावे को हराकर पहुंचा ग्रुप B के टेबल के टॉप में। india vs zimbabwe.

लेकिन राहुल फॉर्म में वापस आ गए हे और उन्होनें बहुत खास शॉट मारकर इस वर्ल्ड कप का दूसरा अर्धसतक जड़ा और उन्होनें अपनी पारी में 35 गेंद में 51 रन बनाएं और उन्होनें 3 सिक्स और 3 चौके जड़े। इस तरीके से कोहली ने भी 25 गेंद पे 26 रन बनाए और उन्होनें भी 2 चौके जड़े। आज दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत खेल रहे थे। लिकिन ऋषभ पंत ज्यादा कुछ कर नही पाए और वो सिर्फ़ 5 गेंद पे 3 रन बनाकर आउट हुए। फिर पांड्या ने भी ज्यादा कुछ किया नहीं और उन्होंने 18 गेंद पे 18 रन बनाएं। भारत की टीम ने थोड़ी देर दबाव महेसुश किया लेकिन फिर भारत के सबसे खतरनाक बेस्टमैन सूर्यकुमार यादव ने कुछ ऐसी पारी खेली की जिम्बावे के बोलर चौक गए। सूर्या ने आकर सिर्फ 25 गेंद में 61 रन बना दिए और उन्होनें अपनी पारी में 6 चौके और 4 सिक्स जड़े उन्होनें हर एक जगह शॉट लगाये इस तरीके से भारत का स्कोर 20 ओवर में 186/5 पे पहुंच गया। जिम्बावे की और से 2 विकेट नागरवा और 2 विकेट विलियम्स ने निकाले। राजा और मुजरबानी और मासाकाद्जा ने एक- एक विकेट निकाला।

भारत जिम्बावे को हराकर पहुंचा ग्रुप B के टेबल के टॉप में। india vs zimbabwe.

जिम्बावे के बालेबाज़ दूसरी इनिंग में बेटिंग करने पहुंचे लेकिन भारत के बोलर उन पे हावी हुऐ और आते ही जिम्बावे ने विकेट गवाए। भुवनेश्वर ने आते ही पहले ही बोल पे मधेवेर को 0 रन पे आउट कर दिया और फिर इरविन उनके कैप्टन भी 15 गेंद में 13 रन पे आउट हो गए। फिर रेगिस चकब्वा भी 6 गेंद पे 0 रन बनाकर आऊट हुए उनके बाद सीन विलियम्स ने 18 गेंद पे 11 रन बनाकर वो भी आउट हुए । टोनी मुन्योंगा भी 4 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुऐ। इस तरीके से आधी जिम्बावे टीम सिर्फ 36 रन पे आउट हो गए। फिर पारी को थोड़ा सिकंदर रजा और रयान बर्ल ने चलाया और उन दोनो के बिच अच्छी पार्टनर शिप दिखने को मिली।

लेकिन यह पार्टनर शिप ज्यादा देर क्लिक नहीं पाई और रविचंद्रन अश्विन ने आकर रयान बुल को क्लीन बोल्ड कर दिया। रयान ने बहुत ही अच्छी पारी खेली और उन्होनें 22 गेंद पे 35 रन बनाएं और उन्होनें अपनी पारी में 5 चौके और 1 सिक्स जड़ा। इस तरीके से जिम्बावे का 96 पे छठा विकेट गिरा। बाद में खेलने आए जिम्बावे की और से मासाकाद्जा। उन्होनें आके ज्यादा कुछ कर नही पाए और अश्विन की ओवर में वो भी कैच आउट हो गए और उन्होनें सिर्फ 7 गेंद पे 1 रन बनाया। और फिर नगरवा को भी रविचंद्रन अश्विन ने 2 गेंद पे 1 रन पे पवेलियन भेज दिया। इस तरीके से जिम्बावे के 8 विकेट गिर गए।

और फिर जो अच्छी पारी खेल रहे थे सिकंदर रजा भी हार्दिक पांड्या की ओवर में कैच आउट हो गए और उन्होनें बहुत ही अच्छी पारी खेली और उन्होंने अपनी पारी में 24 गेंदों में 34 रन बनाए और उन्होनें 3 चौके जड़े इस तरीके से जिम्बावे का 9वा विकेट गिरा। उसके बाद तो जिम्बावे का अक्षर की ओवर में आखिर विकेट भी गिरा और भारत ने जिम्बावे को 115 पे ही रोक दिया 17.2 ओवर में और भारत ने यह मुकाबला 71 रन से जीता। भारत के गेंदबाजों ने बहुत ही अच्छा परफॉर्म किया और भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट, मोहमद शामी ने 3 विकेट और हार्दिक पांड्या ने भी 2 विकेट निकाले, पटेल, अर्शदीप और भुवनेश्वर ने एक – एक विकेट निकाला और भारत ने इस मैच में जीत हासिल किया। इस जीत के साथ भारत ग्रुप B के टेबल के टॉप पे पहुंचे गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *