रॉबिन उथप्पा ने लिया क्रिकेटके ऑल फॉर्मेट में से संन्यास। जानिए क्या बोले चेनाई फैंस।


हाल ही में भारत के दिग्गज प्लेयर रोबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में से सन्यास जाहिर कर दिया है और रोबिन उथप्पा अब आईपीएल में भी नजर नहीं आएंगे वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए हम को नजर आ रहे थे और उनका 2 साल से परफॉर्मेंस भी बहुत ही अच्छा था ।


और अब जाकर उन्होंने कल ही के दिन इन्वेस्टमेंट कर दी है कि वह सभी फॉर्मेट मार से सन्यास जाहिर कर रहे हैं और बताया है कि वह अभी कोई भी क्रिकेट खेलेंगे नहीं आपको क्या लगता है कि इन्होंने अभी संन्यास गायक करना चाहिए था या कुछ साल और क्रिकेट खेलने चाहिए खेलना चाहिए था।


रॉबिन उथप्पा के सन्यास का न्यूज़ सुनकर चेन्नई के फैंस बहुत ही उदास हो चुके हैं और चेन्नई क्या ऑफिशियल ने भी उनको थैंक यू करके धन्यवाद दिया है और उनके करियर को धन्यवाद दिया है रोबिन उथप्पा ने अपने करियर में बहुत सारी टॉफी या जीती है और उन्होंने भी क्रिकेट में बहुत सारे नाम कमाया है


आपको क्या लगता है कि रोबिन उथप्पा अभी फिर से आईपीएल खेलेंगे या अभी उनकी सन्यासी पर कायम रहेंगे वरना कहीं प्ले सन्यास ले लेते फिर से वह आईपीएल खेल लेते हैं आपको क्या लगता है कि रोबिन उथप्पा क्या करेंगे अभी आप हमें कमेंट में बता सकते हो।