रोहित ने मैच में दिनेश कार्तिक को कुछ ऐसा किया देख कर चौक गए सब।


आज भारत और ओस्टेलिया के बीच मुकाबला हुआ था और कल भारत के खिलाड़ियों ने बहुत ही अच्छा परदशन किया था भारत की टीम में राहुल,रोहित , विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटले, युजेवेंदर चहल , उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार इनको टीम में समावेश किया गया था और भारत की पहले बल्लेबाजी करते हुए बहुत ही अच्छी शुरूआत की थी k L राहुल ने बहुत ही अच्छा अर्ध सतक लगाया और कोहली और रोहित ज्यादा कुछ बना नहीं पाए लेकीन सूर्यकुमार यादव ने बहुत ही तेजी से 45 रन बनाए और बाद में आए हार्दिक पांड्या उन्होने तो ताबड़ तोड़ 30 गेंदों में ,71 बना डाले


और भारत का स्कोर पहुंच गया 208/6 20over में बाद में ओस्टेलिया खिलाड़ी ने बहुत ही तेज़ी सी शुरुआत की फ्रिंच ने बनाए 22 और ग्रीन ने भी ताबड़तोड़ 30 गेंद में 61 रन बना डाले । बाद में अक्षर ने बहुत ही तेज़ी से 3 विकेट निकाले और बाद में उमेश यादव ने भी बहुत ही अच्छे से 2 विकिट निकाले।


और यह मोमेंट तब आया जब उमेश की गेंद पे मैक्सवेल का कट लगा लेकिन दिनेश कार्तिक को आवाज़ न आया तब रोहित ने रिव्यू लिया और उन्होने फनी मूमेंट में डीके की गर्दन पकड़के हसने लगे। इस तरीके से उन्होने बहुत ही ये फोटोज़ वायरल हो रहा हे और हर युट्यूबर का यहीं थॉम्बलिन हो चूका है । क्या आपको भी ये फ़ोटो देख के ऐसा लगा वो आप हमे बता सकते हे।


इस मैच में ओस्टेलिया सानदार जीत हासिल किया और बता दिया की वो इस लिए तो वर्ल्ड चैंपियन कहलाते हे ।ओस्टेलिया ने 208 रन का स्कोर 19.2 ओवर में ही चेस कर लिया और पिछे से आकर मैथ्यू वेड ने भी ताबड़ तोड़ बालेबाजी की उन्होने बड़ी तेज़ी से 21 गेंदों में 41 रन बना दिए उन्होने उनकी पारी मै 6 चोके और 2 सिक्स लगाएं इस तरीके से ओस्टेलिया ने इतना बडा स्कोर बड़ी ही आसानी से चेस कर लिया और ओस्टेलिया ने सिरीज में 1_0 से बढ़त बना ली । भारत के गेंद बाजों ने बहुत ही रन लुटाए और कई गेंदबाज बड़े ही किफायती साबित हुए इस तरीके से भारत ने बहुत ही बड़ी हार का सामना करना पडा। और वर्ल्ड कप से पहले ऐसी हार मिली के सब टीम पे भी। विवाद बनाएंगे आप को क्या लगाता है की कोन से प्लेयर को वर्ल्ड कप में जगह मिलनी चाहिए आप कॉमेंट में बता सकते हो ।