वॉट्सएप का यह वाला फीचर आपका लाइफ बदल देगा।


WhatsApp नया फीचर: आप प्रोफाइल फोटो की जगह अवतार स्टिकर लगा सकते हैं,आपको सेटिंग्स में विकल्प मिलेगा
व्हाट्सऐप यूज़र एक्सपीरियंस को बेहतर और बेहतर बनाने के लिए ऐप में नए-नए फीचर लाता रहता है। ऐसा ही एक फीचर है ‘अवतार’, यह फीचर जल्द ही ऐप के स्टेबल वर्जन में आ सकता है। हालांकि, यह फीचर कुछ बीटा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। इस फीचर की मदद से आप अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर अपना अवतार सेट कर सकते हैं। इस फीचर को WABetaInfo ने स्पॉट किया है। यह फीचर जल्द ही एंड्रॉयड, आईओएस और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। फिलहाल यह फीचर व्हाट्सएप बीटा एंड्रॉइड 2.22.23.9 और एंड्रॉइड 2.22.23.8 यूजर्स के लिए उपलब्ध है।


अपना अवतार कैसे सेट करें? इस फीचर का इस्तेमाल आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले Whatsapp सेटिंग्स में जाना होगा। यहां आपको अकाउंट के तहत अवतार का विकल्प मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका अवतार तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही आपका अवतार स्टिकर पैक भी तैयार हो जाएगा। आप इस अवतार का इस्तेमाल अपनी प्रोफाइल फोटो के लिए भी कर सकते हैं।


WhatsApp ने यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए ही जारी किया है। अगर आपको यह फीचर नहीं मिल रहा है तो आपको इंतजार करना होगा। यह फीचर आने वाले समय में स्टेबल वर्जन में भी जारी किया जाएगा। WhatsApp ने इसके साथ और भी कई नए फीचर जारी किए हैं। जैसे, ग्रुप कॉल लिंक, ऑनलाइन स्टेटस छुपाना और कई अन्य फीचर शामिल हैं।


हाल ही में आए ये नए फीचर
ऑनलाइन स्टेटस हाइड फीचर की मदद से यूजर्स लास्ट सीन की तरह ही अपना ऑनलाइन स्टेटस हाइड कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से कोई नहीं जान सकता कि आप कब ऑनलाइन थे और कब नहीं। इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा। यहां प्राइवेसी में आपको Hide Status का ऑप्शन भी मिलेगा।