शाहरुख खान की मूवी जवान ने रिलीज से पहले ही कर ली इतनी कमाई। जानिए ऐसा क्या है इस मूवी में।
‘किंग खान’ जल्वो : रिलीज से पहले बजट से ज्यादा कमाई शाहरुख खान की ‘जवान’


शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। शाहरुख खान आखिरी बार 2018 में ‘जीरो’ में नजर आए थे। अब वह ‘पठान’ में नजर आएंगे। नयनतारा के साथ ‘जवांन’ में शाहरुख खान काम कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आएंगे। साउथ एक्ट्रेस नयनतारा एक जांच अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। सान्या मल्होत्रा भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म अगले साल 2 जून को रिलीज होगी।


इसी साल जून में शाहरुख खान ने एक वीडियो शेयर कर ‘जवान’ का ऐलान किया था। इस फिल्म के विजुअल्स, म्यूजिक और लुक को देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए। फैंस को ‘जवान’ का फर्स्ट लुक काफी पसंद आया है. इस वजह से फिल्म ने रिलीज से पहले ही बजट से ज्यादा कमाई कर ली।


रिलीज राइट्स 250 करोड़ में बिके
साउथ में कई सुपरडुपर हिट फिल्में दे चुके डायरेक्टर एटली ने ‘जवान’ का निर्देशन किया है। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स 120 करोड़ में खरीदे हैं। इसके अलावा जी टीवी को फिल्म के सैटेलाइट राइट्स मिल गए हैं। ये राइट्स करीब 130 करोड़ में बिके हैं। फिल्म ने दोनों राइट्स से 250 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपए है।


विजय सेतुपति की नकारात्मक भूमिका में.
एटली ने ‘मर्सल’, ‘बिगिल’, ‘थेरी’ जैसी सुपरडुपर दक्षिण भारतीय फिल्मों का निर्देशन किया है और रेड चिलीज द्वारा निर्मित है। फिल्म में विजय सेतुपति नेगेटिव रोल में हैं। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। अब 2023 में सबसे पहले शाहरुख खान की ‘पठान’ रिलीज होगी। फिर ‘जवान’ के बाद ‘डंकी’ रिलीज होगी।