शो छोड़ दूंगी ! निजी जिंदगी का बना मजाक, फूट-फूटकर रोई धनश्री-दी धमकी, पवन सिंह ने संभाला।

Medium Brush Stroke

रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में धनश्री वर्मा शुरुआत से चर्चा में बनी हुई हैं। भोजपुरी स्टार पवन सिंह उनका बॉन्ड फैंस ने खूब पसंद किया।

Medium Brush Stroke

शो में धनश्री की पर्सनल लाइफ पर अक्सर बातचीत की जाती है, कुछ कंटेस्टेंट्स युजवेंद्र चहल संग उनके तलाक पर भी बात करते दिखे।

Medium Brush Stroke

एक्ट्रेस आहना कुमरा भी धनश्री के बारे में कई दफा बोल चुकी है कि वो सारे लड़कों के साथ बनाकर रखती हैं।

Medium Brush Stroke

अब शो की कुछ क्लिप वायरल हो रही हैं, जिसमें धनश्री फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं। शो में पर्सनल लाइप और तलाक पर कंटेस्टेंट्स का बातें करना धनश्री को बिल्कुल पसंद नहीं आता। वो शो छोड़ने की भी थमकी देती हैं।

Medium Brush Stroke

धनश्री रोते हुए बोलीं- मैने अपनी पर्सनल लाइफ कभी भी सामने नहीं रखी है। मैने किसी से बात नहीं की है।

Medium Brush Stroke

धनश्री आगे अशनीर ग्रोवर से बोलीं- सर मैने लाइफ देखी है। मैं जानती हूं कि मैं अब आहना पर कभी भी भरोसा नहीं कर पाऊँगी। मुझे बहुत बुरा लगा।

Medium Brush Stroke

धनश्री शो छोड़ने की भी बात करती हैं। वो चिल्लाते हुए कहती हैं- ये सब क्या है? मै नहीं कर सकती ये शो।

Medium Brush Stroke

अशनीर ग्रोवर फिर धनश्री को समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो कहती हैं- मैं माफी चाहती हूं मगर  मैं ये शो नहीं कर सकती हैं। जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाने में काफी हिम्मत लगती हैं।

Medium Brush Stroke

अशनीर ग्रोवर, धनश्री को शो से वॉकआउट करने से रोकते हैं। वो कहते हैं- आपकी इज्जत करना मेरी जिम्मेदारी है। पवन सिंह भी धनश्री को चुप कराते हैं। उन्हें शांत रहने के लिए कहते दिखे।