दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिये जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट देखें, 11 नम्बर सबसे जरूरी

हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र 

आधार कार्ड व उसमें लिंक मोबाइल नंबर फोन नंबर साथ लेकर आना है

परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड व माता-पिता के आधार कार्ड 

पत्नी के माता-पिता के भी आधार कार्ड

विवाहित है तो सास ससुर का आधार कार्ड 

माता-पिता वह सास ससुर में से किसी के न होने पर उनकी मृत्यु की तिथि 

बिजली का बिल परिवार में से किसी का भी 

बैंक कॉपी व पैन कार्ड 

अगर कोई मोटरसाइकिल या कार है तो उसका रजिस्ट्रेशन नंबर

 Age 23-60 

जिसका रजिस्ट्रेशन होना है उसका लाइव फोटो कैप्चर होगी।