अब WhatsApp पर भी मिलेगा Aadhaar Card, जानिए मिनटों में कैसे करें डाउनलोड

भारत सरकार ने अब नागरिकों के लिए आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया और भी आसान बना दी है, पहले जहां आधार केवल UIDAI पोर्टल या DigiLocker ऐप के जरिए डाउनलोड किया जा सकता था, 

वहीं अब इसे सीधे WhatsApp पर भी हासिल किया जा सकता है। सरकार ने MyGov Helpdesk चैटबॉट के जरिए यह सुविधा शुरू की है।  

अब लोग केवल कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके अपना आधार कार्ड PDF फॉर्मेट में WhatsApp पर पा सकते हैं। हालांकि WhatsApp भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है 

यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो हर छोटे-बड़े काम में WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और अलग-अलग ऐप्स पर स्विच करना नहीं चाहते। 

इस सुविधा का यूज करने के लिए नागरिकों को कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता होगी। सबसे पहले मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। 

दूसरा आपके पास एक एक्टिव DigiLocker खाता होना जरूरी है। इसके अलावा आपको MyGov Helpdesk का आधिकारिक WhatsApp नंबर +91-9013151515 अपने फोन में सेव करना होगा। 

इसके बाद प्रक्रिया बेहद आसान है WhatsApp पर “Hi” या “Namaste” लिखकर भेजना है, फिर DigiLocker सेवाओं का ऑप्शन चुनना होगा।  

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए 12 अंकों का आधार नंबर डालें और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। 

OTP डालते ही चैटबॉट आपके दस्तावेज दिखा देगा और वहां से Aadhaar चुनकर आप PDF फॉर्मेट में उसे WhatsApp पर प्राप्त कर सकते हैं।