मां ने मजदूरी कर पढ़ाया, दिव्या तंवर ने किया दो बार UPSC क्रैक, IPS से बनी IAS

देश की सबसे मुश्किल परिक्षाओं में से एक UPSC को पास करना कई परीक्षार्थियों का सपना होता है।

View More

यूपीएससी

Arrow

आज एक ऐसी आईएएस अधिकारी के बारे में बताएंगे, जो एक बार नहीं, बल्कि दो बार यूपीएससी की परीक्षा क्रैक करने में सफल रही हैं।

View More

दो बार किया क्रैक

Arrow

हम बात कर रहे हैं आईएएस अधिकारी दिव्या तंवर की , जो पहली ही कोशिश में यूपीएससी क्लियर करने के पश्चात आईपीएस बनी थीं और अगले प्रयास में आईएएस बनने में सफल रही थीं।

View More

दिव्या तंवर

Arrow

वर्ष 1997 में हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जन्मी दिव्या तंवर बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी। पांचवी तक की पढ़ाई करने के पश्चात उनका एडमिशन नवोदय विद्यालय में हुआ।

View More

बचपन की पढ़ाई

Arrow

स्कूलिंग कंप्लीट होने के पश्चात दिव्या ने साइंस से ग्रेजुएशन किया। उन्होंने यूपीएससी की तैयारी ग्रेजुएशन के साथ ही शुरु कर दी थी।

View More

ग्रेजुएशन

Arrow

दिव्या अपने पहले ही प्रयास में महज 21 साल की उम्र में आईपीएस बनने में सफल रहीं। उन्होंने 2021 की यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में ऑल इंडिया 438वीं रैंक हासिल की थी।

View More

बनीं आईपीएस

Arrow

आईएएस बनने के लिए दिव्या ने वर्ष 2022 में एक बार फिर यूपीएससी सीएसई की परीक्षा दी और इस बार वे 105वीं रैंक के साथ आईएएस अफसर बनने में सफल रहीं।

View More

आईएएस अधिकारी 

Arrow

छोटी उम्र में ही दिव्या के पिता का निधन हो गया, जिसके बाद उनकी मां के कंधों पर बेटी की सारी जिम्मेदारियां आ गई। दिव्या की मां बबीता तंवर ने मजदूरी करके बेटी को पढ़ाया।

View More

आर्थिक स्थिति

Arrow