ये हैं विकास दिव्यकीर्ति सर की प्रिय छात्रा, पहले थी आईपीएस अब आईएएस

दिव्या तंवर वर्ष 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।

View More

दिव्या तंवर

Arrow

दिव्या तंवर, विकास दिव्यकीर्ति सर की प्रिय छात्रा में से एक हैं।

View More

प्रिय छात्रा

Arrow

सर ने अपने एक वीडियो में उनके बारे में बात करते हुए कहा था कि दिव्या के संघर्ष और कड़ी मेहनत ने उन्हें ज्यादा प्रभावित किया।

View More

संघर्ष और मेहनत

Arrow

दिव्या मूल रुप से हरियाणा की हैं। वे हरियाणा के महेंद्रगढ़ की रहने वाली हैं। बता दें कि दिव्या के परिवार के आर्थिक हालात स्थिर नहीं थे। इसके पश्चात भी उन्होंने एक नहीं बल्कि दो बार अच्छी रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक किया।

View More

हरियाणा की लाडली

Arrow

दिव्या ने कठिन परस्थितियों में अपने आपको मानसिक रुप से तैयार रखा और हार नहीं मानी।

View More

मानसिक रुप से मजबूत

Arrow

दिव्या ने यूपीएससी की परीक्षा दोनों बार हिंदी माध्यम से ही क्रैक की। उन्होंने पहली बार 2021 में सफलता हासिल की थी।

View More

पहला यूपीएससी क्रैक 

Arrow

2021 की यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में दिव्या ने ऑल इंडिया 438वीं रैंक हासिल की। इस रैंक के साथ दिव्या को भारतीय पुलिस सेवा के लिए चयनित किया।

View More

बनीं आईपीएस

Arrow

दिव्या आईपीएस बन चुकी थीं, लेकिन उनकी चाहत आईएएस अधिकारी बनने की थी। इसलिए उन्होंने ट्रेनिंग के साथ-साथ यूपीएससी सीएसई की तैयारी जारी रखी।

View More

दूसरा यूपीएससी क्रैक

Arrow

वर्ष 2022 की यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में दिव्या तंवर बैठीं। इस परीक्षा में उन्हें अच्छे नंबर हासिल हुए। उन्होंने ऑल इंडिया 105वीं रैंक हासिल की । इस रैंक के साथ उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित किया गया।

View More

बनी आईएएस अधिकारी

Arrow