Ali Baba Dastaan E - Kabul actress Tunisha Sharma dies by suicide.

Ali Baba Dastaan E – Kabul actress Tunisha Sharma dies by suicide.

अली बाबा दास्तान ई – काबुल की अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर ली।

Ali Baba Dastaan E - Kabul actress Tunisha Sharma dies by suicide.
Credit – Instragram

आप सब में से कई लॉग टीवी सीरियल को तो देखते ही होगे। तो आज एक ऐसी ही मसूर टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने आज आत्महत्या कर ली है। तुनिषा शर्मा ने यह क्यों किया उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला हे। तुनिषा शर्मा अभि सिर्फ 20 साल की ही थी और तनिषा शर्मा का जन्म 4 जनवरी 2002 को हुआ था। और उन्होंने बहुत सारे टीवी सीरियल और बहुत सारी सॉन्ग अल्बम में भी काम किया हुआ है। (Ali Baba Dastaan E – Kabul actress Tunisha Sharma dies by suicide.)

तुनिषा शर्मा ने कई सारी मूवी में भी काम किया है। और उन्होंने अपनी कम उम्र में बहुत कुछ हासिल किया हुआ है।

Ali Baba Dastaan E - Kabul actress Tunisha Sharma dies by suicide.
Credit – Instragram

तुनिषा शर्मा के करियर के बारे में बात करें तो उनके करियर की शुरूआत सोनी टीवी के शो महाराणा प्रताप में उन्होंने अपना पहला शो किया था। बाद में उन्होंने कलर्स टीवी में भी काम किया। चक्रवत्री अशोका सम्राट में उन्होंने काम किया।

फिर उन्होंने फितूर मूवी से मूवी में अपना डेब्यू किया फिर उन्होंने बार बार देखो में भी काम किया। कहानी 2 में भी उन्होंने काम किया। इस तरीके से उन्होंने बहुत सारे शो में काम किया हे।

उनके हाल में कीए गए शो के बारे में बात करें तो इश्क सुबह अल्लाह 2019 – 2020 में काम किया। 2021 में उन्होंने हीरो – गायब मोड़ ऑन पे काम किया।, 2022 में अली बाबा दास्तान E – कबूल में अभि वो काम कर रहीं थीं।

Ali Baba Dastaan E – Kabul actress Tunisha Sharma dies by suicide.

Ali Baba Dastaan E - Kabul actress Tunisha Sharma dies by suicide.
Credit – Instragram

बोलीवुड मे उन्होंने अपनी आखिरी मूवी दबंग 3 जो 2019 में आई थीं उसमे वो काम कर चुकीं थीं इस तरीके से उन्होंने अपनी इतनी छोटी सी उम्र में बहुत कुछ हासिल किया है। उन्होंने बहुत सारे म्यूजिक विडिओ में भी काम कर चूके है।

इस तरीके से उन्होंने अपनी छोटी सी उम्र में बहुत कुछ हासिल किया था और बहुत सारे फेंस का प्यार भी पाया है। और उनके इंस्ट्राग्राम पे 1 मिलियन से भी ज्यादा फैंस फॉलोइंग हे। और फिर उन्होंने बहुत सारे मूवी और टीवी सीरियल में काम कर चूके हे।

Ali Baba Dastaan E - Kabul actress Tunisha Sharma dies by suicide.
Credit – Instragram

और आज हाल ही में तुनिषा शर्मा ने सुसाइड कर लिया है। और उन्होंने यह कदम क्यों भरा वो उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला है और फिर अभी कोई भी न्यूज़ आयेगी तो हम ज़रूर आपके साथ शेयर करेगें।(Ali Baba Dastaan E – Kabul actress Tunisha Sharma dies by suicide.)

यह भी पढ़े।

One thought on “Ali Baba Dastaan E – Kabul actress Tunisha Sharma dies by suicide.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *