Bhupendra Patel

Bhupendra Patel took oath as Chief Minister of Gujarat today.

आप को पता ही होगा की हाल ही में गुजरात का चुनाव 5 दिसंबर को खत्म हुआ था और उसका रिज़ल्ट भी 8 दिसम्बर को आ गया था।

Bhupendra Patel
Credit – Instragram

तो आज मतलब 12 दिसम्बर के गुजरात के मुख्यमंत्री का सपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था और आज का यह समारोह अहमदाबाद के श्री नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में इसका आयोजन किया गया और आज के यह समारोह में भारत के वडप्रधान माननीय श्री नरेन्द्र मोदी साहेब भी हाजर देखने को मिली। आज के समारोह में बहुत सारे बड़े बड़े नेता वहीं पे उपस्थित देखने को मिले।

आज के समारोह में कई सारे बड़े दिग्गज नेता का आज उनको नया नया पद दिया गया। आज के समारोह में गुजरात के नए मुख्यमंत्री का भी ऐलान होने वाला था।

Bhupendra Patel
Credit – Instragram

Bhupendra Patel took oath as Chief Minister of Gujarat today.

आज फिर से जो पहले गुजरात के मुख्यमंत्री थे भूपेन्द्र भाई पटेल उनको ही मुख्यमंत्री का पद सौंपा गया और फिर से गुजरात के मुख्यमंत्री बनाया गया। इस तरीके से आज उन्होंने अपने मंत्री मंडल की घोषणा की ओर माननीय मुख्यमंत्री श्री ने अपने कई बड़े नाम लिए और उनके मुख्यमंत्री मंडल के अलग अलग जो भाग रहते हे उनको उन्होंने विभाजित किया।

इस तरीके से आज मुख्यमंत्री ने कोन सा मंत्रिमंडल सामिल किया उनके नाम ये रहे।

  • ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, राघवजी पटेल, मूलू भाई बेरा, पुरषोत्तम सोलंकी, कुवर्जी बावलिया, बलवंत सिंह राजपूत, जगदीश पंचाल, मुकेश पटेल, भिखुभाई परमार, हर्ष संघवी, देवाभाई माल्लम, प्रफुल पंसेरिया, कुवार्जी हलपति, बचुभाई खाबड़।
Bhupendra Patel took oath as Chief Minister of Gujarat today.
Credit – Instragram

इस तरह भूपेंद्र भाई पटेल ने अपने मंत्री मंडल में कई बड़े नेता का समावेश किया और उनको अलग अलग उनके पद विभाजित किया। इस तरह भूपेन्द्र भाई पटेल ने कई बड़े नाम सामने लाए। और कई बड़े दिग्गज नेताओ का भी इन पदों पे समावेश नहीं किया गया। इस तरह कई ऐसे नाम सामने आए।

आज यह सब नाम और सपठ विधि सब के सामने की गई और इस विधि में कई बड़े और पद मिलने वाले नेताओ ने सपठ ग्रहण किया और उन्होंने अपने पद के लिए सपठ भी ली और आज इस विधि में भारत के माननीय वदाप्रधान श्री नरेन्द्र भाई मोदी भी आज हाजर रहें। ऐसी ही ट्रेंडिन न्यूज़ के लिए हमारे साथ जुड़े रहें और यह न्यूज़ अच्छी लगी हो तो शेयर करना बिल्कुल ना भूले।

यह भी पढ़े।

One thought on “Bhupendra Patel took oath as Chief Minister of Gujarat today.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *