Chennai super kings New Captain. Ban stocks?
इस बार आईपीएल में बहुत सारी टीम ने अच्छी बाय की है। और हमने आपको मुम्बई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बारे में बताया था की उनके टीम में कई बड़े प्लेयर का समावेश किया गया है। और इस बार आईपीएल में सीएसके ने भी एक बड़े प्लेयर पे अपना दाव लगाया है और उन्होंने उनको अपनी टीम सामिल किया है।


Ben stokes पे कैसे लगी बोली।
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स से पहले उनके पुराने खिलाड़ी सेम करन पे अपना दाव लगाया था और उनको वह अपनी टीम में सामिल करना चाहते थे। लेकिन उनके पास कम पर्स बचा होने के कारण वो सैम करण को अपने टीम में सामिल नहीं कर पाएं थे। और फिर उन्होंने अपना दूसरा दाव बेन स्टोक्स पे लगाया। और फिर उन्होंने स्टॉक्स को अपने टीम में सामिल करने में कामियाब रहें।
इस प्रकार से अभि बैन स्टॉक्स चेन्नई सुपर किंग्स में सामिल हो चूके हे। और चेन्नई सुपर किंग्स ने उनको 16.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।
अब बात करते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के 2023 के टीम के बारे में।


Chennai super kings New Captain. Ban stocks?
2023 की नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी:
बेन स्टोक्स (16.25 करोड़ रुपये), अजिंक्य रहाणे (50 लाख रुपये), शैक रशीद (20 लाख रुपये), निशांत सिंधु (60 लाख रुपये), काइल जैमीसन (1 करोड़ रुपये), अजय मंडल (रुपये) 20 लाख), भगत वर्मा (INR 20 लाख)।
Chennai super kings 2023 Team
एमएस धोनी (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, डेवोन कॉनवे, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मिचेल सेंटनर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , मतीशा पाथिराना, प्रशांत सोलंकी, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, महेश ठीकशाना, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा।


इस तरीके से चेन्नई सुपर किंग्स में 2023 में यह खिलाड़ी का समावेश किया गया है। और दुसरी टीम की तरह चेन्नई सुपर किंग्स भी बहुत ही मजबूत नज़र आ रही है। और बैन स्टॉक्स को उनको खरीद ने का सबसे बड़ा रीजन यही है की उनको कप्तानी का बहुत सारा अनुभव होने के कारण वो चेन्नई सुपर किंग्स के भविष्य के कप्तान हो सकते हैं।
इस तरीके से उनको चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार सबसे बड़ा दाव बेन स्टोक्स पे लगाया और इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बहुत ही ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है। और चेन्नई की टीम इस बार फिर एक आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है।
इस बार चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो नीचे मुजब उनकी प्लेइंग इलेवन टीम हो सकती है।
Chennai super kings Playing 11
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, मोइन अली, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह.


इस तरीके से यह टीम हो सकती है जो तकरीबन खेलेगी बाद में क्या बदलाब होते हे उसके बारे में कोई न्यूज़ नही है। और आपको क्या लगता हे की चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कौनसी टीम खेलेंगी। और आपको यह सब टीम में से कौनसी टीम मजबूत दिख रही है और कोंसी टीम इस बार ट्रॉफी उठाएंगी वो आप हमे कॉमेंट में जरुर बताएं।
और आप को भी यह न्यूज़ अच्छी लगीं हो तो यह न्यूज़ आईपीएल प्रेमी और चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।