Corona. Corona virus News

Corona. Corona virus News

दो साल पहले जिस वायरस ने भारत में कहर मचाया था वो वायरस वापस आने वाला है।

Corona. Corona virus News

आप को पता ही होगा की कोरोनो वायरस ने 2020 में कहर मचाया था और फिर यह वायरस एक बार फिर कहर मचाया दिख रहा है। हाल में बताया जा रहा हे की ऐक बार फिर यह वायरस कहर मचा रहा हे। और फिर यह वायरस चाइना में उनके बहुत सारे केस देखने को मिल रहे हे।

चाइना में फिर एक बार बहुत ही जड़प से यह वायरस एक बार फिर से तेज़ी से फेल रहा है। और चाइना में से यह न्यूज़ निकल कर सामने आईं है की फिर एक बार यह वायरस ने कहर मचा दिया है और यह वायरस फिर से चाइना में कई सारे लोगों की जान ले चूका हे। हमारे कुछ सोर्स से हमे यह पता चला हे की यह रोग ने चाइना में करीबन अब तक 10 लाख लोगों ने अपनी जान गंवा चुके हैं।

Corona. Corona virus News

इस तरीके से यह वायरस चाइना में बहुत ही ज्यादा हावी हुआ दिख रहा हे और चाइना पे यह (Corona) वायरस कहर मचा रहा है। इस वायरस भारत में भी वापस आ चूका हे और भारत में भी बहुत सारे केस सामने आएं हे। और हाल ही में आए विदेश से 2 यात्री जो वडोदरा आए थे उनके केस पॉजिटिव नज़र आ रहे हे। इस तरीके से यह न्यूज़ सामने आईं हे।

भारत में भी कल से सब लोगों को भी सरकार की तरफ़ से ऐलान हो चूका हे की भीड़ भाव वाली जगह पे मास्क अवश्य लगाया जाए इस तरीके से मास्क को सबको लगाने का रूल्स लाया गया किया है।

Corona. Corona virus News

Corona. Corona virus News


और फिर एक किस्सा अर्जेंटीना का भी सामने आया हे जब अर्जेंटीन की टीम फीफा वर्ल्ड कप जिता था तब भी यह न्यूज़ निकल कर सामने आईं हे की 40 लाख से भी ज्यादा भीड़ एकत्रित हुई थीं और इस भीड़ में से 10 लाख लोगों का कोरोना(Corona) पॉजिटिव देखने को मिल रहा हे।

इस लिए अभि भारत सरकार का फिर से एक बार यह नियम लागू करदिया हे और सब लोगों मास्क पहने वो सब पे लागू कर दिया है।
और बहुत सारी न्यूज़ निकल कर सामने आ रही हे। इस तरीके से कई सारी न्यूज़ आ रहि हे कोरोना वायरस को लेकर इस तरीके से बहुत सारी न्यूज़ निकल कर सामने आ रही है।

Corona. Corona virus News

कोरोना(Corona) ने 2020 और 2021 में एक कहर बरसाया था और कई सारे लोगों ने इस वायरस के कारण अपनी जान गवाई दी थीं। इस तरीके से ऐसे कई सारे लॉग ने अपने भाई- बहन, बेटा – बेटी, मां -बाप इस तरीके से कई लोगों ने अपने परिवार के सदस्य को गवाया था।

आप को भी हमारी आप से यह रिक्वेस्ट है की आप भीड़ वाली जगह पे जाने से पहले मास्क ज़रूर पहने और पहले की तरह सावचेत रहिए और आपकी वजह से यह वायरस आपके परिवार में न फैले उसके बारे में ध्यान ज़रूर दे।

और यह न्यूज़ को जल्दी से जल्द अपने फ्रैंड और परिवार वालो को ज़रूर शेयर करें ताकि इसके बारे में सबको पता चले और सब इस वायरस से अपने आप को बचाए रखे।(Corona)
यह भी पढ़े।

One thought on “Corona. Corona virus News”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *