गुजरात टाइटन की टीम में सामिल हुआ यह बड़ा खिलाड़ी। केन विलियमसन के बदले में टीम में हुआ चयन। Dasun shanaka joined Gujrat Titans.

आईपीएल के पहले ही मैच में चोट लगने के बाद केन विलियमसन पहले मैच से बाहर हो चूके थे।और फिर थोड़े समय बाद ही गुजरात टाइटन की ऑफिसियल अनाउंस किया था। की केन विलियमसन को अपने पांव पे ज्यादा चोट होने के कारण वो पुरी आईपीएल में से बाहर हो गए थे।
और इसी कारण गुजरात टाइटन को बड़ा जटका लगा था। और केन विलियमसन के बदले में वो कोन से प्लेयर को अपनी टीम में वापसी कराएंगे। उसके बारे में सवाल पैदा हो रहे थे। और इस बार कई सारे टीम के खिलाड़ी आईपीएल से पहले घायल हो गईं हैं और बाहर भी हो गए थे।
गुजरात टाइटन ने केन विलियमसन की जगह दशुन सनाका को टीम में लिया। सनका श्रीलंका के टीम के कप्तान हैं और उन्होंने हाल ही में भारत के सामने एक सदी भी जड़ी थी। और वो हाल ही में बेहद ही फॉर्म में भी नज़र आ रहे हैं। गुजरात टाइटन की टीम को इस खिलाड़ी की वजह से बहुत ही फायदा हो सकता है। और यह खिलाड़ी एक ऑल राउंडर की भूमिका निभाता है। और यह बोलिंग प्रदर्शन भी बहुत ही अच्छा करते हैं।
गुजरात टाइटन की टीम में सामिल हुआ यह बड़ा खिलाड़ी। Dasun shanaka joined Gujrat Titans.
इस तरीके से गुजरात टाइटन ने केन विलियमसन के बदले दशून सानका को टीम में लिया है। और इस तरह से गुजरात टाइटन को एक और ऑल राउंडर अपने टीम में मिला है। गुजरात टाइटन अभी बहुत ही ज्यादा फॉर्म में नज़र भी आ रही है। पहले मैच को मिस करने के बाद अब तो मिलर भी टीम में वापिस आ चुके हैं। और मिलर ने आके ही अपने अपने पहले और टीम के दूसरे मैच में अपना फॉर्म दिखा दिया है।
इस तरीके से गुजरात टाइटन की टीम अपने पहले दो मुकाबले जीत चुकी है और इस तरह से उन्होंने बहुत ही अच्छी दोनों मैच खेली हे।
आपको क्या लगता है की डिफेंडिंग चैंपियन अपनी ट्रॉफी फिर एक बार अपने ही पास रखेगी या क्या आपको लगता है आप अपनी राय हमे कॉमेंट में ज़रुर बताएं।