कल के मैच में धोनी ने अपने रिटायरमेंट पे कुछ ऐसा कहा की पुरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। In yesterday’s match, Dhoni said something on his retirement that the whole stadium was silent.

कल आईपीएल के मैच में कुछ ऐसा हुआ की सभी लॉग अचानक से चौंक गए। दरअसल कल का आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन के बीच हुआ था। और कल के मुकाबले में गुजरात टाइटन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया गया था।
चेन्नई सुपर किंग्स पहले बैटिंग करने उतरी थी और उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए। 172 रन बना डाले थे। लेकिन जब धोनी बैटिंग करने आए तब पुरे स्टेडियम में सौर मच रहा था। और फिर यह मुक़ाबला चेन्नई में ही हो रहा था। लेकिन दुसरी ही गेंद पे मोहित शर्मा के ओवर में धोनी का कैच हार्दिक पांड्या के हाथों में चला गया और धोनी 1 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन जैसे ही धोनी आउट हुए एक दम से मैदान में सन्नाटा सा गया और फिर गुजरात टाइटन के भी प्लेयर ने धोनी की विकट का सेलिब्रेक्शन नहीं किया और पुरे स्टेडियम में थोड़े समय के लिए जैसे सन्नाटा छा गया।

कल के मैच में धोनी ने अपने रिटायरमेंट पे कुछ ऐसा कहा की पुरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया।
लेकिन आखिर में कुछ और कहानी देखने को मिलीं यह मुक़ाबला चेन्नई 15 रन से जीत हासिल तो कर लिया लेकीन धोनी ने जैसे बताया था की वो उनका आखरी मुक़ाबला चेन्नई में खेलेंगे। वैसे यह मुक़ाबला इस 2023 की आईपीएल का आखिरी मुकाबला था। और इस मुकाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेसनटेसन में हर्षा भोगले ने यह बात धोनी से पूछ ही लिया और धोनी से उन्होंने पूछा की यह मुक़ाबला चेन्नई में आखिरी मुक़ाबला हे क्या आप इस मुकाबले के बाद खेलेंगे या नहीं।
और धोनी ने कुछ ऐसा जवाब दिया की थोड़े समय के लिए स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। धोनी ने हर्षा भोगले के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि “मेरे पास फैसला करने के लिए 8-9 महीने हैं। अब उस सिरदर्द को क्यों लें। मैं हमेशा CSK के लिए रहूंगा चाहे वह खेल रहा हूं या टीम में बाहर हो।
इस तरीके से धोनी ने ऐसा बताने से एक बार तो स्टेडियम फिर से गूंज उठा और अभि पता नही हे की धोनी क्या फैसला लेटे है। कल का मुक़ाबला जीत कर चेन्नई पहले ही 2023 के फाइनल में पहुंच गई है। और उनके सामने कोनसी टीम फायनल खेलेंगी उसका सबको इंतजार हे।