Fifa world cup Champion. Argentina vs France.


कल फीफा विश्वकप का फ़ाइनल मैच था। और अर्जेंटीना ने फ्रांस को फाइनल में हराया।
कल 18 दिसंबर 2022 को कतार में फ्रांस बनाम अर्जेंटीना का मैच था और कल करोड़ो लोग की इस मुकाबले पे नज़र थीं और इस मुकाबले में बहुत रोमांच से भरपूर यह मुक़ाबला था। कल जैसा मुकाबला अब तक कभी फ़ाइनल में देखने को नहीं मिला है।
कल अर्जेंटीना की तरफ़ से मैसी ने 2 गोल किए। अर्जेंटीना की तरफ़ से पहला गोल सिर्फ पहली 23 मिनिट में आ गया था और पेनल्टी शूटआउट में मैसी ने पहला गोल दाग दिया और फिर 36 मिनट पे अर्जेंटीना का दुसरा गोल आया। Maria ने दुसरा गोल किया। और फिर तो अर्जेंटीना फ्रांस पे दबाव ही बना दिया।
- लेकिन फ्रांस का सबसे बड़े सितारे ने कुछ ऐसा किया की फ्रांस को मैच में वापस ला दिया। K.mabppe ने पहला गोल पेनल्टी शूटआउट में 80 मिनट पे किया और अर्जेंटीना ने सबसे बडी गलती की पेनल्टी दे कर। और फिर भी K mbappe नहीं रुके और उन्होंने सिर्फ 97 सेकेंड बाद 81 मिनिट पे फिर से उन्होंने गोल दाग दिया।
- इस तरीके k mbappe ने फिर से फ्रांस को मैच में वापसी कराई और पहले 90 मिनिट में दोनों ही टीम का स्कोर बराबर 2-2 रहा।


दूसरे 30 मिनिट के एक्स्ट्रा टाइम के मैच में पहले हाफ में दोनो ही टीम ने संभाल कर खेला लेकिन दूसरे हाफ में मैसी ने अपना इस मैच का दुसरा गोल दाग दिया। मैसी ने यह गोल 109 मिनिट पे किया। और सारे फैंस खुश हो गए जाने मैच ही जीत लिया हो लेकिन उनको पता नहि था की k Mbappe कुछ भी चमत्कार कर सकते हैं। और फिर क्या होना था k mbappe ने अपना इस मैच का तीसरा गोल 118 मिनिट पे कर दिया और फ्रांस को एक बार फिर मैच में लाकर खड़ा कर दिया।
- और फिर यह एक्स्ट्रा टाइम के 30 मिनिट का भी खेल समाप्त हुआ और 120 मिनिट के खेल के बाद भी स्कोर बराबर रहा और 3-3 से स्कोर बराबर होने के कारण मैच पेनल्टी शूटआउट की तरफ़ मैच गया।(Fifa world cup Champion. Argentina vs France.)


Fifa world cup Champion. Argentina vs France.
पेनल्टी शूटआउट में भी k mbappe ने पहला गोल दाग दिया और फिर उनके दूसरे दो प्लेयर गोल नहीं कर पाएं। और इस तरीके से अर्जेंटिना ने अपने पहले 4औ के चार गोल मारे और इस मैच में 4-2 से पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल कर लिया।
इस मैच में k mbappe का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने विश्वकप के फ़ाइनल में हैट्रिक निकाला और उन्होंने अपने नाम एक अलग रिकार्ड दर्ज किया।
K mbappe के इस पुरे वर्ल्ड कप में 8 गोल देखने को मिले और इस लिए उनको गोल्डन बूट का अवॉर्ड दिया गया।


अर्जेंटिना गोल कीपर मार्टिनेज को भी गोल्डन गल्व्स का का अवॉर्ड मिला।
मैसी को भी एडिडास गोल्डन बोल का अवॉर्ड मिला और वह पहले खिलाड़ी बने जिनको यह अवॉर्ड दुसरी बार मिला हो।
- इस तरह से अर्जेंटिना ने बहुत ही साल बाद फिर से तीसरी बार विश्व कप अपने नाम किया और भारत में भी अर्जेंटिना के बहुत ही ज्यादा फैंस देखने को मिलते हे और बहुत ही अच्छी तरीके से यह विश्व कप ट्राफी अर्जेंटिना ने अपने नाम किया।
[…] यह भी पढ़े। […]