गुजरात टाइटन को लगा बड़ा जटका। केन विलियमसन हुए आईपीएल से बाहर। Kane Williamson out of IPL.
आईपीएल की अभि शुरूआत ही हुई हैं और गुजरात टाइटन को आई बड़ी मुश्केली।

दरअसल इस आईपीएल से पहले बहुत सारे खिलाड़ी घायल हो गए थे और इसके कारण कई बड़े खिलाड़ी आईपीएल के इस सीजन से बहार हो गए हैं। पहले ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटन में से बहार हो गए। और हाल ही में केकेआर के कप्तान श्रेयश अय्यर भी आईपीएल से बहार हुए। और उनकी जगह नितीश राणा को कप्तानी सौंपी गई।
और मुंबई में से भी जसप्रीत बुमराह बहार हो गए हैं। जब की CSK के पहले मैच से ही पहले पैक्टिश मैच में मुकेश चौधरी घायल हो गए और वह भी इस आईपीएल से बाहर हो गए।
इस तरीके से इस आईपीएल में बहुत सारे टीम के बहुत खिलाड़ी बहार हो चुके हे। और इस वजह से फैंस में भी बहुत उदासी नज़र आ रही थी।
गुजरात टाइटन को भी अपने पहले मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स के सामने पहले ही मैच में एक बड़ा जटका लगा और पहले ही मैच में केन विलियमसन एक सिक्स रोकने गए और उनके पैर में इंजरी हुई। और वो पहले मैच में भी बालेबाज़ी नहीं कर पाएं थे। और अब जाकर गुजरात टाइटन ने यह अनाउंस किया है कि केन विलियमसन पैर में बड़ी चोट आने के कारण आईपीएल से बाहर हो चूके है।
Kane Williamson out of IPL.
इस तरीके से गुजरात टाइटन के एक महत्व के खिलाड़ी थी केन विलियमसन और वहीं अपनी पहली ही मैच में चोट के रहते उनको आईपीएल से बहार होना पड़ा है। इस तरीके से यह आईपीएल कई सारे प्लेयर के लिए खराब गया है। और कई सारे टीम को उनके बड़े प्लेयर आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
गुजरात टाइटन ने केन विलियमसन के रिप्लेसमैट में अभि तक कोई नाम नहीं दिया है। और उनके बदले कोन टीम में आएगा वो अब पता चलेगा। आप ऐसी ही ट्रेंडिंग न्यूज़ के लिए हमारे साथ बने रहें।