India vs Bangladesh. 2nd Test Match.

भारत बनाम बांग्लादेश के बिच टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन खत्म हुआ और भारत को जीत के लिए 100 रन की जरूरत है।

अब बात कर ते हे मैच के बारे में।

India vs Bangladesh. 2nd Test Match.
Credit – Instragram

पहले इनिंग में बांग्लादेश ने पहले बालेबाज़ी करते हुए 73.5 ओवर में 227/10 रन बनाएं थे और बांग्लादेश की ओर से बालेबाज़ी में संतो ने 57 गेंद में 24, जाकिर हसन ने 34 गेंद में 15, मोमिनुल ने अच्छी पारी खेली और उन्होंने 157 गेंदों में 84 रन बनाए और उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 1 सिक्स जड़ा।

शाकिब (कप्तान) ने 39 गेंद में 16 रन बनाएं, मुस्तफिकुर रहीम ने 46 गेंद में 26 रन बनाएं, लिटन दास ने 26 गेंद में 25 रन बनाएं।, मेहंदी हसन मिराज ने 51 गेंद में 15 रन बनाए, नुरल हसन ने 13 गेंद में 6 रन बनाए, तस्कीन अहमद ने 16 गेंद में 1 रन बनाए, खलील अहमद 2 गेंद में 0, ताइजुल इस्लाम ने 2 गेंद में 4 पे नॉट आउट रहे।
इस तरीके से पहली इनिंग में पुरी बांग्लादेश की टीम 227/10 रन पे ऑल आउट हुए।

भारत की ओर से पहली इनिंग में बोलिंग में उमेश यादव ने 4 विकेट निकाले, 4 विकेट अश्विन ने भी निकाले, और 2 विकेट जयदेव उनादकट ने भी निकाले। इस तरीके से भारत का पहली इनिंग में बोलिंग प्रदर्शन देखने को मिला।

India vs Bangladesh. 2nd Test Match.
Credit – Instragram

अब बात करते है इण्डिया के पहले इनिंग के बैटिंग की तो भारत की तरफ़ से पहली इनिंग के बैटिंग में भारत के कप्तान इस बार भी ज्यादा कुछ कर नहीं पाएं थे और पहली इनिंग में राहुल ने 45 गेंद में 10 रन, शुभमान गिल 39 गेंद में 20 रन, पुजारा ने 55 गेंद में 24 रन, विराट कोहली ने 73 गेंद में 24 रन, ऋषभ पंत ने बहुत ही अच्छी पारी खेली और उन्होंने 105 गेंदों में 93 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 5 सिक्स भी जड़े।(India vs Bangladesh. 2nd Test Match.)

श्रेयश अय्यर ने भी बहुत ही अच्छी पारी खेली और उन्होंने 105 गेंद में 87 रन बनाए और उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 2 सिक्स लगाएं। बाद में अक्षर पटेल ने 11 गेंद में 4 , अश्विन ने 30 गेंद में 12 रन, जयदेव उनादकट ने 32 गेंद में 14 रन बनाकर नॉट आउट रहे।उमेश यादव ने 13 गेंद में 14 रन बनाए, और सिराज ने 15 गेंद में 7 रन बनाए।

पहली इनिंग में भारत ने 86.3 ओवर में 314/10 रन बनाए।(India vs Bangladesh. 2nd Test Match.)

बांग्लादेश की ओर से पहली इनिंग की बोलिंग की बात करें तो शाकिब ने 4 विकेट निकाले।, ताइजूल इस्लाम ने भी 4 विकेट निकाले।, मेहंदी हसन मिराज और तस्कीन अहमद ने 1 -1 विकेट निकाला।

बाद में बांग्लादेश अपनी दुसरी पारी के लिए मैदान में आए और बांग्लादेश की ओर से दूसरी इनिंग की बालेबाज़ी में संतो ने 31 गेंद में 5 रन, जाकिर हसन ने अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 135 गेंद में 51 रन बनाए, मोमिनुल ने 9 गेंद में 5 रन बनाए, शाकिब ने 36 गेंद में 13 रन बनाए, मुस्तफिकुर रहीम ने 19 गेंद में 9 रन बनाए, लिटन दास ने दुसरी इनिंग में अच्छी पारी खेली और उन्होंने 98 गेंद में 73 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े।(India vs Bangladesh. 2nd Test Match.)

India vs Bangladesh. 2nd Test Match.
Credit – Instragram

India vs Bangladesh. 2nd Test Match.

मेहंदी हसन मिराज कुछ नहीं कर पाएं 5 गेंद में 0 रन पे आउट हुऐ।, नूरल हसन ने 29 गेंद में 31 रन बनाए, तस्कीन अहमद ने 46 गेंद में 31 रन बनाकर नॉट आउट रहे।, ताइजूल इस्लाम ने 5 गेंद में 1 रन, और खलील अहमद ने 9 गेंद में 4 रन बनाए।

इस तरीके से बांग्लादेश ने अपनी दुसरी इनिंग में 70.2 ओवर में 231/10 टोटल स्कोर खड़ा किया।

भारत की ओर से दुसरी इनिंग में बोलिंग में अक्षर पटेल ने 4 विकेट निकाले।, सिराज और अश्विन ने 2-2 विकेट निकाले और उमेश यादव और जयदेव उनादकट ने 1-1 विकेट निकाला। इस तरीके से भारत की दुसरी इनिंग की बोलिंग देखने को मिलीं।

भारत को अब जीत के लिए 145 रन की जरूरत थीं। और लिकिन भारत ने अपनी दूसरी इनिंग की शुरूआत में ही 4 विकेट गवा दिए हे और भारत को अब 100 रन की जरूरत हे और भारत के हाथ में 6 विकेट है।

भारत की ओर से दूसरी इनिंग की बालेबाज़ी में शुभमान गिल 35 गेंद में 7, केएल राहुल फिर एक बार फ्लॉप रहे और 7 गेंद में 2 रन बनाए, पुजारा भी ज्यादा कुछ कर नहीं पाए और उन्होंने 12 गेंद में 6 रन बनाए, और विराट भी जल्द आउट हो गए और उन्होंने 22 गेंद में 1 रन बनाया।(India vs Bangladesh. 2nd Test Match.)

India vs Bangladesh. 2nd Test Match.
Credit – Instragram

अभी भारत की ओर से अक्षर पटेल 54 गेंद में 26 रन पर और जयदेव उनादकट 8 गेंद में 3 रन पर बालेबाजी कर रहें हैं। और अभि ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर बालेबाज़ी उनकी बाकी है और अभी भारत का स्कोर 45/4 23ओवर में है।(India vs Bangladesh. 2nd Test Match.)

बंगलादेश की ओर से दुसरी इनिंग में बोलिंग में मेहंदी हसन मिराज ने 3 विकेट और शाकिब ने 1 विकेट निकाला है।

अब भारत को जीत के लिए 100 रन की जरूरत है और भारत के हाथ में 6 विकेट हे।

यह भी पढ़े।

One thought on “India vs Bangladesh. 2nd Test Match.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *