India vs Bangladesh First Test india Win 188 Runs.
भारत बनाम बांग्लादेश के पहले टेस्ट मैच में मिली भारत को जीत।
आज भारत बनाम बांग्लादेश के पहले मैच का रिजल्ट आ गया है और आज भारत मुक़ाबला जीत चूका है। तो चलिए बात करते हे थोड़ी मुकाबले के बारे में।


India vs Bangladesh
भारत ने पहले इनिंग में 404 रन का स्कोर दर्ज किया था और फिर बांग्लादेश उनकी पहली इनिंग में सिर्फ 150 ही कर पाईं थी और फिर भारत ने दुसरी इनिंग में 258/2 61.4 ओवर में डिक कर दिया था।
भारत की तरफ़ से दुसरी इनिंग में 62 गेंद में 23 रन केएल राहुल ने बनाएं। और शुभमान गिल ने अच्छी पारी खेली और उन्होनें सतक जड़ा और उन्होंने 152 गेंद में 110 रन बनाएं। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 सिक्स जड़े।
दुसरी इनिंग में पुजारा ने भी बहुत ही अच्छी पारी खेली और पुजारा ने पहली इनिंग में भी बहुत ही अच्छी पारी खेली थी। पुजारा ने दुसरी इनिंग में 130 गेंद में 120 रन बनाए और उन्होनें अपनी पारी में 13 चौके जड़े। और विराट कोहली भी 29 गेंद में 19 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह से भारत ने दुसरी इनिंग में 258/2 पे पारी रोक दी और फिर बांग्लादेश की दुसरी इनिंग स्टार्ट हुए।
बंगलादेश की ओर से बोलिंग में दुसरी इनिंग में खलील अहमद और मिराज ने 1-1 विकेट निकाला। इस तरह से दुसरी इनिंग में बांग्लादेश की बोलिंग प्रदर्शन रहा।


बाद में बांग्लादेश की बेटिंग दुसरी इनिंग की शुरु हुई और उन्होंने पहली इनिंग से बेहतर प्रदर्शन किया और दुसरी इनिंग में बांग्लादेश की ओर से 156 गेंद में 67 रन संतो ने बनाएं और उन्होनें अपनी पारी में 7 चौके जड़े। बांग्लादेश की ओर से ज़ाकिर हसन ने बहुत ही अच्छी पारी खेली और उन्होंने 224 गेंदों में 100 रन बनाए और उन्होनें 13 चौके और 1 सिक्स जड़ा।(India vs Bangladesh)
- बंगलादेश की ओर से 124 रन की पहले विकेट के लिए पार्टनर शिप देखने को मिलीं। बाद में संतो 67 पे आउट हुऐ। यासिर अली कुछ ज्यादा कर नहीं पाए और 12 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए। लिटन दास (कप्तान) 59 में 19 रन बनाए, मुस्तफिकुर रहीम 50 गेंद में 23। शाकिब (कप्तान) ने भी अच्छी पारी खेली और उन्होंने 108 गेंद में 84 रन बनाए और उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 सिक्स जड़े।
India vs Bangladesh First Test india Win 188 Runs.


- नुरुल हसन ने 3 गेंद में 3, मेंहदी हसन मिराज 48 गेंदों में 13, तैजुल इस्लाम 15 गेंद में 4 , इबादत होसिन 5में 0, और खलील अहमद 1 गेंद में 0।
इस तरीके से बांग्लादेश की दुसरी इनिंग की पारी देख ने को मिलीं।
- बांग्लादेश ने दुसरी इनिंग में 324/10 113.2 ओवर में ऑल आउट हुऐ। और इस तरीके से भारत ने पहले टेस्ट मैच में 188 रन से जीत हासिल किया।(India vs Bangladesh)


भारत की ओर से दुसरी इनिंग की बोलिंग में 4 विकेट अक्षर पटेल और 3 विकेट कुलदीप यादव ने निकाले। रविचंद्रन अश्विन, मोहमद सिराज और उमेश यादव ने एक- एक विकेट निकाला। इस तरह से भारत का दुसरी इनिंग में बोलिंग प्रदर्शन देखने को मिला।
कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया और उन्होंने दोनों इनिंग में 8 विकेट निकाले थे।
[…] यह भी पढ़े। […]