India vs Bangladesh First Test

India vs Bangladesh First Test. results.

भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में भारत ने पहली इनिंग में 404 रन बनाए। और बांग्लादेश के बालेबाज़ बेटिंग करने के लिए आएं।

India vs Bangladesh First Test. results.

बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी न रही और पहली ही गेंद पे मोहमद सिराज ने संतो को पैवेलियन भेज दिया। और बाद में हसीर अली को भी 17 गेंद में 4 रन पे ही उमेश यादव ने क्लीन बोल्ड कर दिया। और फिर थोड़ी देर दाश और जाकिर हसन ने पारी को संभाला और लेकिन यह पारी वह ज्यादा देर तक संभाल नहीं पाए और लिटन दास भी 30 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुऐ। और उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े।

बाद में बांग्लादेश के एक के बाद एक विकेट गिरते गए। और लिटन दास के बाद जाकिर हसन भी 45 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। और फिर शाकिब भी कुछ नहीं कर पाएं और शाकिब भी 25 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए। शाकिब के आऊट होने के बाद नरूल हसन और मुस्तफिकुर रहीम ने थोड़ी पारी चलाई और फिर ज्यादा देर तक यह पारी चल नहीं पाई और नरूल हसन भी 22 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। । मुस्तफिकुर अच्छे खेलते नज़र आ रहे थे लेकिन वो भी ज्यादा देर तक बांग्लादेश की पारी को नहीं चला पाए और वो भी 22 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए।

India vs Bangladesh First Test. results.

India vs Bangladesh First Test. results. – उनके बाद ताजुल इस्लाम ने भी कुछ नहीं कर पाएं और वह भी 4 गेंद में 0 रन पे आउट हुऐ। मेंहदी हसन मिराज और इबादत होसिन ने थोडा पारी को चलाया और फिर इबादत होसिन भी 37 गेंद में 17 रन पे आउट हुऐ। उन्होंने 2 चौके और 1 सिक्स जड़े। बाद में ज्यादा देर तक बांग्लादेश की पारी चल नहीं सकी और लास्ट विकेट पे मेंहदी हसन मिराज ने भी अपना विकेट खोया उन्होंने 82 गेंद पर 25 रन बनाए। और उन्होंने भी 2 चौके और 1 सिक्स लगाया।

इस तरीके से पुरी बांग्लादेश की टीम 55.5 ओवर में 150/10 ऑल आउट हो गए। और भारत के पास अभि भी 254 की लीड हे
और भारत की भी दुसरी पारी भी चालू हो गई है।

India vs Bangladesh First Test. results. Bangladesh all Out 150/10.

India vs Bangladesh First Test. results.

भारत की तरफ़ से बोलिंग में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। भारत की ओर से बोलिंग में कुलदीप यादव ने बहुत ही बढ़िया बोलिंग की ओर उन्होंने 5 विकेट निकाली। मोहमद सिराज ने भी 3 विकेट निकाली और उमेश यादव और अक्षर पटेल ने भी 1-1 विकेट निकाला।(India vs Bangladesh First Test. results.)

इस तरीके से भारत की बेहतरीन बोलिंग के कारण पुरी बांग्लादेश की टीम 150/10 पे ही ऑल आउट हो गई और भारत ने एक अच्छी मैच में पकड़ बना लिया है। और बहुत ही आसार है की भारत इस मैच में जीत हासिल करने का।

आप भी ऐसी ताज़ा समाचार के लिए हमारा साथ जुड़े रहें। और यह न्यूज़ भी शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

यह भी पढ़े।

One thought on “India vs Bangladesh First Test. results.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *