India vs Bangladesh. Test Match First Day.

India vs Bangladesh. Test Match First Day.

आज भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टैस्ट मैच हुआ था। और आज के मुकाबले में भारत के कप्तान केएल राहुल थे और रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण वो अभी टीम से बाहर हो गए हैं।

India vs Bangladesh. Test Match First Day.
Source – Instagram

आज के मुक़ाबले में भारत पहले बालेबाज़ी करने आए और भारत की तरफ़ से ऑपनिंग में इस बार केएल राहुल और शुभमान गिल ऑपनिंग करते हुऐ दिखाई दिए। और आज भी फिर एक बार ज्यादा कुछ भारत के ओपनर कर नहीं पाए ।

आज भारत की तरफ़ से बैटिंग में शुभनाम गिल ने 40 गेंद में 20 रन बनाकर वो आउट हुए और उन्होंने 3 चौके जड़े। बाद में आए l पुजारा उन्होंने अच्छी पारी खेली लेकिन एक छोर के एक साथ भारत के दो विकेट गिर गए। केएल राहुल 54 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए।

  • और उन्होंने भी 3 चौके जड़े। और इनफॉर्म बैट्समैन जिन्होंने बांग्लादेश के सामने लास्ट odi मैच में सत्तक जड़ा था मतलब विराट कोहली भी आज की मैच में ज्यादा कुछ कर नहीं पाएं और वह भी आज सिर्फ़ 5 गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए।
 India vs Bangladesh. Test Match First Day.
Source – Instagram

India vs Bangladesh. Test Match First Day.

बाद में आए ऋषभ पंत और उन्होंने और चेतेश्वर पुजारा ने मिलकर थोड़ी अच्छी पार्टनर शिप देखने को मिलीं और वह दोनों ने भारत की पारी को संभाला उन दोनों ने अच्छी पारी खेली। ऋषभ पंत ने बहुत ही तेज़ी से पारी खेली और उन्होंने सिर्फ 45 गेंद में 46 रन बना दिए। और उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 सिक्स भी जड़े इस तरीके से ऋषभ पंत से बहुत ही अच्छी जड़पी पारी खेलकर आउट हुए।

  • बाद में आए श्रेयश अय्यर और उन्होंने और चेतेश्वर पुजारा ने मिलकर बहुत ही अच्छी पारी खेली और भारत को एक अच्छे स्कोर के पास ले गए। इस तरीके से दोनों ने अपना अर्ध सतक भी जड़ा। और फिर चेतेश्वर पुजारा 203 गेंदों में 90 रन बनाकर आउट हुए। और उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जड़े।
India vs Bangladesh. Test Match First Day.
Source – Instagram

बाद में आके बेटिंग के लिए अक्षर पटेल और उन्होंने आके 26 गेंदों में 14 रन बनाकर वह भी आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके जड़े। और फिर आज का दिन समाप्त हुआ। भारत की तरफ़ से श्रेयश अय्यर अभि 169 गेंदों में 82रन पे वह अभि नाबाद खेल रहे हैं। वो अभि 10 चौके जड़ चुके हैं।

  • बांग्लादेश की तरफ़ से बोलिंग में भी पहले दिन अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला और उनकी तरफ़ से बोलिंग में 3 विकेट तेजुल इस्लाम, 2 विकेट महेन्दी हसन मिराज, और 1 विकेट खलील अहमद ने निकाला। (India vs Bangladesh. Test Match First Day.)
India vs Bangladesh. Test Match First Day.
Source – Instagram

इस तरह आज का पहला दिन समाप्त हुआ और अभि पहले दिन के बाद भारत का स्कोर 278/6 90 ओवर में हे।

  • और अभि भी भारत के 4 विकेट बच्चे हुए हैं और श्रेयस अय्यर बहुत ही अच्छी बालेबाज़ी करते हुऐ नज़र दिखाई दे रहे हैं। और कल फिर सुबह मुकाबला शुरु होगा और ऐसी ही न्यूज़ के लिएं हमारे साथ बने रहें। और यह न्यूज़ अच्छी लगीं हो तो शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

यह भी पढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *