India vs SriLanka. Rahul Tripathi Debut. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
आज भारत बनाम श्रीलंका के बिच में दुसरा t 20 मुक़ाबला होने वाला है।


और आज के मुकाबले में भारत ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया हे।
आज भारत की ओर से टीम में बदलाव देखने को मिला। भारत के पहले टी 20 मैच में संजू सैमसन फिल्डिंग के दौरान घायल हो गए थे और बाद में उनको अभि वो पुरी यह सिरीज़ से बहार हो गए हैं। और अभि उनकी जगह पे आज राहुल त्रिपाठी का टीम में समावेश किया गया है।
चलिए अब बात करते है दोनों टीम के प्लेइंग इलेवन के बारे में।
भारत (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन (डब्ल्यू), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (सी), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल (India vs SriLanka. Rahul Tripathi Debut.)
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (सी), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका


India vs SriLanka. Rahul Tripathi Debut.
इस तरीके से आज दोनों ही टीम का प्लेइंग इलेवन रहने वाला है। भारतीय टीम में राहुल त्रिपाठी ने आज की मैच में अपना डेब्यू किया है। और उन्होंने आईपीएल में भी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया हुआ हे। जिसके कारण उनका भारतीय टीम में समावेश किया गया है।
राहुल त्रिपाठी 31 साल के हे और आज उनको इन्डियन टीम की कैप पहनाकर उनका आज डेब्यू मैच है।(India vs SriLanka. Rahul Tripathi Debut.)
आज का मैच अभि शुरु हो चूका है और आज के मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
कॉमेंट सेक्शन में आप सभी अपने विचार व्यक्त करें और ऐसे ही Trending News एव Hindi News के लिए बने रहे Newkhberexpress के साथ।
!!! धन्यवाद !!!
[…] सभी अपने विचार व्यक्त करें और ऐसे ही Trending News एव Hindi News के लिए बने रहे Newkhberexpress के साथ।(Big news […]