Ipl Auction 2023. Ipl Auction Date 23 December.
आप सब लॉग जिस चीज़ का इंतजार कर रहें थे वह समय आ गया है। कई लॉग ipl auction 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहें थे वो 23 दिसंबर 2023 को होने वाला है।


इस बार का आईपीएल ऑक्शन बहुत ही मजेदार होने वाला हे। और इस आईपीएल ऑक्शन में कई बड़े नाम सामने आएं हे। इस तरह से कई बड़े प्लेयर इस आईपीएल का हिस्सा होने वाले हे और आपको क्या लगता है की कौनसी टीम कोन से खिलाडी पे बाज़ी मारेगी।
सबसे पहले बात कर लेते है ऐसे प्लेयर की जिन पे सब की नज़र होने वाली है। और इन प्लेयर पे सारी टीम बाज़ी लगाना चाहेगी।
यह हे सब प्लेयर का लिस्ट।
- मयंक अग्रवाल (बेस्टमैन)
- बैन स्टॉक्स (ऑल राउंडर)
- सैम करन (ऑल राउंडर)
- केन विलियमसन (बेस्टमैन)
- जेशन होल्डर (ऑल राउंडर)
- अजिक्य रहाणे (बेस्टमैन)
- निकोलस पुरान (wk बेस्टमैन)
- मनीष पांडे (बेस्टमैन)
- शाकिब अल हसन (ऑल राउंडर)
- राइली रूसो (बेस्टमैन) यह 10 प्लेयर पे सारी टीम की नज़र रहने वालीं है और सब लॉग इन खिलाडी को अपनी टीम में जगह देना चाहेगी।


अब बात कर लेते है की कौनसी टीम के पास कितना बाकी रकम हे।
चेन्नई सुपर किंग्स ( 20.45 cr)
मुम्बई इंडियंस ( 20.55 cr)
कोलकाता नाइट राइडर्स ( 7.25 cr)
गुजरात टाइटन (19.25 cr)
राजस्थान रॉयल्स ( 13.20 cr)
पंजाब किंग्स ( 32.20 cr)
दिल्ली कैपिटल ( 19.45 cr)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( 8.75 cr)
सनराइज हैदराबाद ( 42.25 cr)
लखनऊ सुपर जायंट्स ( 23.35 cr)
Ipl Auction 2023. Ipl Auction Date 23 December.


इस तरीके से सभी टीम का इस बार बजेट होने वाला हे और फिर इस बार सबसे ज्यादा बजेट सनराइज हैदराबाद के पास है और उनके पास बड़े प्लेयर को लेने का सबसे बड़ा मौका है। इस तरीके से उनके पास सबसे बडे़ नए प्लेयर पे वह जा सकते है।
और भी टीम के पास कई बड़े एक से भी ज्यादा प्लेयर को वह खरीद सके उतना उनके पास बजेट एवरीबल है। और फिर सबसे कम बजेट कोलकाता नाइट राइडर्स के पास है और उनको पहले सब सोच कर इस ऑक्शन में पार्टीसिपेट करेगें वह।
इस तरीके से कॉन्स प्लेयर पे वह कौनसी टीम इस बार जायेंगी वह सब की नज़र रहने वालीं है। इस तरह से ipl auction 2022 में 23 दिसंबर को होने वाला हे। और आज से सिर्फ 2 दिन बच्चे हे ऑक्शन को।


कई सारे टीम को कप्तान की भी जरूरत हे और बैन स्टॉक्स और कई ऐसे प्लेयर हे जो बहुत ही अच्छी कप्तानी कर सकते है इस लिए कोन सी टीम कॉन्स प्लेयर पे दाव लगाएंगी। उनकी सबको नज़र रहेंगी।
आप भी अनुमान लगाएं और हमे कॉमेंट में ज़रूर बताएं की कोन से प्लेयर पे कोन सी टीम जाएंगी और कोन सा प्लेयर कोन सी टीम में जगह बनाएगा। आप हमे बता सकते हैं। और आप भी यह आईपीएल प्रेमी को शेयर करना बिल्कुल ना भूले।(Ipl Auction 2023. Ipl Auction Date 23 December.)
[…] और यह न्यूज़ को जल्दी से जल्द अपने फ्रैंड और परिवार वालो को ज़रूर शेयर करें ताकि इसके बारे में सबको पता चले और सब इस वायरस से अपने आप को बचाए रखे।(Corona)यह भी पढ़े। […]