Lado Lakshmi Yojana Update : हरियाणा में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना योजना की शुरूआत 25 सितंबर से होने जा रही है। इसके लिए जिला स्तर पर पोर्टल का ट्रायल शुरू हो गया है। सीएम नायब सिंह सैनी योजना का शुभारंभ करेंगे। योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज हैं, जो हम आपको बता रहे हैं।
हालांकि डोमिसाइल को लेकर अभी भी कन्फ्यूजन चल रहा है, क्योंकि सरकार ने शर्त रखी है कि 15 साल से ज्यादा समय से हरियाणा में रह रहा हो लेकिन राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश बॉडर के टच वाले जिलों में दूसरे राज्यों की महिलाएं शादी के बाद यहां आ गई तो ऐसे में उनके लिए संकट खड़ा हो गया है। पति अपने डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवा रहे हैं। कॉमन सर्विस सेंटरों (CSC) ने बड़े-बड़े इश्तिहार लगा दिए हैं।
परिवार पहचान पत्र (PPP) के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में इस इनकम स्लैब में 23 से 60 साल तक की 17 लाख 25 हजार विवाहित महिलाएं हैं। जबकि 23 से 45 साल की 2.75 लाख कुंवारी यानी अविवाहित युवतियां हैं। सीएम नायब सैनी ने भी कहा कि पहले चरण में करीब 19-20 लाख लाभार्थी होंगी।

ये शर्तें भी पूरी करनी होंगी
लाभार्थी का आधार कार्ड उसके मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट से जुड़ा होना अनिवार्य है। बैंक अकाउंट का फैमिली आईडी (Family ID) से लिंक होना भी जरूरी है, ताकि सीधे बैंक खाते में रुपए भेजे जा सकें। फैमिली आईडी में लाभार्थी की जन्मतिथि का वेरिफिकेशन भी जरूरी है। CSC सेंटरों पर डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने वालों की लगी है। जिनकी बहुएं हरियाणा से बाहर के राज्यों की हैं, उन्हें ज्यादा दिक्कतें आ रही हैं।
कर्मचारियों को दी ट्रेनिंग
दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर समाज कल्याण विभाग की ओर से फॉर्म भरने का ट्रायल वर्जन आज से शुरू होगा। विभाग के कर्मचारियों को फॉर्म भरने की विशेष ट्रेनिंग दी गई है। ट्रायल के दौरान आने वाली किसी भी समस्या के समाधान के लिए वह तुरंत उच्च अधिकारियों से संपर्क करेंगे।
एक मोबाइल नंबर से भरे जा सकेंगे 3 फॉर्म
एक परिवार आईडी (PPP) में एक मोबाइल नंबर से तीन फॉर्म भरे जा सकते हैं। भले ही वह नंबर फैमिली आईडी में पंजीकृत न हो। यह प्रावधान उन परिवारों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जहां एक ही मोबाइल नंबर का उपयोग कई सदस्य करते हैं।
दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए हरियाणा में 23 से 60 की उम्र पात्रता मानी है। दिल्ली में 18 साल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, ओडिसा, झारखंड, छत्तीसगढ़ में योजना के लाभ के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल रखी गई है। हरियाणा में 1 लाख वार्षिक आय वाले परिवारों की महिलाओं को लाभ मिलेगा। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में आय की सीमा 2.5 लाख रुपए है। कर्नाटक में राशन कार्ड में परिवार की मुखिया महिला को लाभ मिलता है। हरियाणा में यदि सभी BPL परिवारों को योजना का लाभपात्र माना जाता तो करीब 42 लाख परिवारों की महिलाएं लाभार्थी होतीं।











