RCB 2023 IPL TEAM. RCB PLAYING 11.
आईपीएल में इस बार सभी टीम बहुत ही ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है और इस ऑक्शन में सभी टीम ने अच्छे अच्छे खिलाड़ी को भी खरीदा हे और सभी टीमों में अच्छे खिलाड़ी दिख रहें हैं।


हर बार की तरह इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम मजबूत नज़र आ रही हे और इस बार भी टीम में बड़े बड़े खिलाड़ी का समावेश देखने को मिला हे। इस बार यह मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास ज्यादा तो बजेट नहीं था लेकिन फिर भी उन्होंने अच्छे खिलाड़ी को अपने टीम में लाने में वह कामियाब रहें हे।
मिनी ऑक्शन में खरीदे यह खिलाड़ी RCB ने।
रीस टॉपले (1.9 करोड़ रुपये), अविनाश सिंह (60 लाख रुपये), हिमांशु शर्मा (20 लाख रुपये), विल जैक्स (3.2 करोड़ रुपये), सोनू यादव (रुपये 20 लाख), मनोज भांडगे (20 लाख रुपये), राजन कुमार (70 लाख रुपये),


RCB 2023 IPL TEAM. RCB PLAYING 11.
2023 IPL RCB Team
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, डेविड विली, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, राजन कुमार, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, सिद्दार्थ कौल, सोनू यादव, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, आकाश दीप, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, विल जैक्स, मनोज भांडगे, अविनाश सिंह।
इस बार RCB ने कई नए प्लेयर के साथ उतरने वाली हे और इस बार भी आरसीबी बहुत ही ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है।
RCB Playing 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) रजत पाटीदार, विराट कोहली , ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लॉमरोर, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटले, जोश हेजलवुड, मोहमद सिराज।


RCB के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कोई यह पक्की न्यूज़ सामने नहीं आई है लेकिन यह टीम वो अपने प्लेइंग इलेवन में खिला सकते है। इस तरीके से इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बहुत ही ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है।
इस बार वर्ल्ड कप में और अभी बहुत ही फ़ॉर्म में विराट कोहली नज़र आ रहे हैं। और इस तरीके से विराट कोहली पे इस बार सभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस की नज़र रहेंगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो पहले सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस बहुत ही ज्यादा टीम को सुप्प्रोट कर रहे हैं और इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ट्राफी उठाए ऐसा सब फैंस चाह रहे हैं। इस बार हर ऐक टीम बहुत ही ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है।


इस बार आरसीबी ने कम बजेट में भी बहुत अच्छे खिलाडी को अपने टीम में समावेश किया हे। इस तरीके से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस बार की टीम रहने वालीं है और इस बार भी यह टीम बहुत ही मजबूत भी नज़र आ रही है।
आपको क्या लगता है की इस बार आप के नजरिए से कोन सी टीम ने इस बार अच्छे प्लेयर पे बोली लगाई है। और कोन सी टीम इस बार ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहेंगी। वो आप हमें कमेंट में अपना सुझाव भेज सकते है। (RCB 2023 IPL TEAM. RCB PLAYING 11.)
और आप भी न्यूज़ क्रिकेट प्रेमी और आरसीबी फैंस के साथ जरूर शेयर करें।
[…] यह भी पढ़े। […]
[…] यह भी पढ़े। […]