Rishabh Pant met with a serious accident. ऋषभ पंत का हुआ गंभीर अकस्मात। ऋषभ पंत का हुआ गंभीर अकस्मात। ऋषभ पंत अभी हे अस्पताल में।

Rishabh Pant met with a serious accident. ऋषभ पंत का हुआ गंभीर अकस्मात।

ऋषभ पंत को तो आप सब लोग जानते ही होगे। और उनके फैंस भी बहुत ज्यादा है।

ऋषभ पंत का हुआ भयानक अकस्मात और अभि वो है अस्पताल में भरती। उनकी बीएमडब्ल्यू कार पुरी जल कर हो गई राख।

भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का दिल्ली से घर लौटते समय बड़ा हादसा हो गया । रुड़की नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर उनकी कार कर एक्सीडेंट हो गया। ऋषभ को पहले रुड़की के सक्षम अस्पताल में भर्ती किया गया। अब उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है।

ऋषभ पंत ने कल उनके इंस्ट्राग्राम हैंडल पे स्टोरी और रील डालकर सब लोग को बताया था की वो छुटिया मना रहें हे अभी। और अभि ही हाल ही में वो दिल्ली से लौटकर अपने घर जा रहें थे और अचानक उनके कार का अकस्मात हो गया और वह कार डिवाइडर पे जा के टकराई है। और उनकी कार को देखे तो तो ऐसे ही लगेगा की पुरी कार जल कर खाक हो गई है।

Rishabh Pant met with a serious accident. ऋषभ पंत का हुआ गंभीर अकस्मात।

ऋषभ पंत को सर पर और पीठ पर चोट आई है। और अभि वह हस्पताल में भरती किए गए है। ऋषभ पंत अभी भारतीय क्रिकेट के एक बड़े क्रिकेटर हे और उनके बहुत ही ज्यादा फैंस देखने को मिलते हैं। इस तरीके से आज उनके साथ यह घटना हुई है।

ऋषभ पंत अभी छुटिया मना रहें थे और वह अभि क्रिकेट से थोड़े दिन के लिए आराम लिया था। और अचानक से उनको घर लोट के वक्त यह घटना बनी है। और उनको जल्द ही ठीक हो जाए ऐसी हम सबको भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए। और फिर से जल्द ही ऋषभ पंत भारत के लिए जल्द ही खेलते हुए नज़र आएं।

यह भी पढ़े।

One thought on “Rishabh Pant met with a serious accident. ऋषभ पंत का हुआ गंभीर अकस्मात।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *