Sankar Chaudhary. Gujrat Election. Shankar Chaudhary can become the new Chief Minister of Gujarat?
Sankar Chaudhary
आज हम बात करेगें गुजरात के एक ऐसे MLA की। जो हे गुजरात के मुख्यमंत्री बन ने के बेहद ही दावेदार।


शंकर चौधरी ने थराद विधान सभा की इलेक्शन में जीत हासिल किया। हे और वो अभि गुजरात के नए मुख्यमंत्री बन ने के बहुत ही दावेदार माना जा रहा है।
Sankar bhai Lagdhirbhai Chaudhary उनका पुरा नाम है।
अब बात करते हैं थोड़ी उनके बारे में
Sankar Chaudhary का जन्म 3 दिसंबर 1970 में हुआ था। और अभि वह 52 साल के हे।
Sankar Chaudhary Party Name – BJP


शंकर चौधरी ने बहुत साल से BJP से जुडे हुए हे और उन्होंने कई बार इलेक्शन भी जीते हे। शंकर चौधरी 2017 के इलेक्शन के बाद वह दावेदार थे मुख्यमंत्री बन ने के लेकीन उनको वाव विधान सभा में Geniben thakor के सामने उनको हार मिल ने कारण उनको फिर कोई पद सोपा नहीं गया था।
इस बार विधान सभा के इलेक्शन में शंकर चौधरी थराद (tharad) विधान सभा से चुनाव लड़ते नज़र आएं और उनके सामने थे GULABSINH PIRABHAI RAJPUT और शंकर चौधरी ने उन को हरा कर यह विधान सभा चुनाव में जीत हासिल किया है।


Sankar Chaudhary. Gujrat Election.
और अब सब का यही सवाल हे की अब क्या शंकर चौधरी बनेंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री या फिर इनको कोई और पद दिया जाएगा। और भूपेन्द्र भाई पटेल को ही गुजरात के मुख्यमंत्री पद दिया जाएगा उसकी कोई न्यूज़ सामने नहीं आई है।
लेकिन शंकर चौधरी एक बीजेपी के एक दिग्गज नेता के रूप में जानें जाते हे। और हाल ही में जब थराद में समेलन हुआ तब अमित शाह ने बताया था की आप सिर्फ विधान सभा जिताए। उनको बड़ा पद देना हम तय करेंगे।


तो आपको क्या लगता हे की शंकर चौधरी को कोनसा पद मिलेगा। और उनको गुजरात के नायब मुख्यमंत्री का भी पद मिल सकता है। इस तरीके से शंकर चौधरी गुजरात के आई बड़े पद पे देखने को मिलेंगे।
Sankar Chaudhary अभी गुजरात की सबसे बड़ी डैरी मानी जाती बनास डेरी के चेयरमैन है। और यह भी एक बड़ा पद उनके पास है। और वो अब थराद विधान सभा चुनाव में भी उन्होंने जीत हासिल कर लिया है। अभि आप को क्या लगता है उनको कोनसा बड़ा पद मिलेगा आप हमें कॉमेंट में ज़रूर बताएं।
[…] यह भी पढ़े। […]
[…] यह भी पढ़े। […]