Vivo Pro Kabaddi Final.

Vivo Pro Kabaddi Final. Jaipur pink panther vs Puneri paltan.

भारत का खेल माने जानें वाला कब्बडी खेल है।

भारत में कई लॉग अलग अलग खेल को देखते होगे और आप भी कई खेल देखते होंगे। ऐसा ही खेल जो भारत में बहुत ही प्रचलित माना जाता है।

Vivo Pro Kabaddi Final. Jaipur pink panther vs Puneri paltan.
Credit – Instagram

भारतीय खेल माने जाने वाला खेल प्रो कबड़ी का फाइनल होने वाला है। और फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर और पुनेरी पलटन का कल फाइनल मुकाबला होगा। कल बेहद ही लोग इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। और इस मुकाबले की सब से बड़ी बात यह है कि जो पुरे सीजन के टेबल में टॉप 2 टीम ही ये मुक़ाबला खेलेंगी।

जयपुर पिंक पैंथर टेबल प्वाइंट टेबल पे पहले स्थान पर थी। और पुनेरि पलटन दुसरे स्थान पे थी। और इन दो दिग्गज टीम का आमना सामना होने वाला है।

अब कुछ बात कर लेटे हे। नोक आउट मैच के बारे में।

तो पहले 6 टीम क्वालीफाई हुई थीं और यह है वो 6 टीम के नाम।
जयपुर पिंक पैंथर
पुनेरी पलटन
बेंगलुरु बुल्स
यूपी योद्धा
तमिल थलाईवास
दबंग दिल्ली .के. सी

Vivo Pro Kabaddi Final. Jaipur pink panther vs Puneri paltan.
Credit – Instagram

इस तरीके से यह छ टीम क्वालीफाई हुई थी।
और अब बात करते हे की कोन कोन सी टीम बहार हो गई थीं।

दबंग दिल्ली .के. सी vs बेंगलुरु बुल्स।
जीत – बेंगलुरु बुल्स।
तमिल थलाईवास vs यूपी योद्धा
जीत – तमिल थलाईवास

एलिमेटर नॉकआउट मुकाबले में पहला मुकाबला बेंगलुरु बुल्स। बनाम दबंग दिल्ली .के. सी के बीच हुआ था और इस मुकाबले में
बेंगलुरु बुल्स ने जीत हासिल किया और उन्होंने सेमीफाइन में प्रवेश किया।

एलीमेटर का दुसरा मुक़ाबला तमिल थलाईवास बनाम यूपी योद्धा के बीच था और इस मुकाबले में पहले तो यह मुक़ाबला टाई हो गया लेकिन बाद में यह मुक़ाबला। टाई ब्रेकर में चला गया और फिर इस मुकाबले में तमिल थलाईवास ने जीत हासिल कर लिया।

इस तरीके से इस एलिमेटर्र मुकाबले के बाद तमिल थलाईवास और बेंगलुरु बुल्स सेमीफाइन में पहुंची और पहले से ही टेबल टॉपर दो टीम सेमीफाइन में ही थी और फिर सेमीफाइन के मुकाबले इस तरीके से हुए।

Vivo Pro Kabaddi Final. Jaipur pink panther vs Puneri paltan.

Vivo Pro Kabaddi Final. Jaipur pink panther vs Puneri paltan.
Credit – Instagram

सेमिफाइनल मुकाबले।

बेंगलुरु बुल्स vs जयपुर पिंक पैंथर
जीत – जयपुर पिंक पैंथर
तमिल थलाईवास vs पुनेरी पलटन
जीत – पुनेरी पलटन

सेमीफाइन मुकाबले में पहले मुकाबले में बहुत ही लीड के साथ जयपुर पिंक पैंथर ने बेंगलुरु बुल्स को हराया और अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर फाइनल में पहुंची इस तरीके से यह मुकाबले में जीत के साथ जयपुर फ़ाइनल में पहूंच गया।

दुसरा मुकाबले में तमिल थलाईवास और पुनेरी पलटन के बीच बहुत ही टफ मुक़ाबला देखने को मिला और लेकिन आखिरी कुछ मिनट में पुनेरी पलटन ने बेहद ही खुबसूरत प्रदर्शन किया और प्रो कबड़ी की दुसरी फाइनल में जाने वाली टीम बन गई है।(Vivo Pro Kabaddi Final)

Vivo Pro Kabaddi Final. Jaipur pink panther vs Puneri paltan.
Credit – Instagram

इस तरह से कल यह मुक़ाबला होने वाला है। एक वो टीम है जयपुर पिंक पैंथर जो 3 फ़ाइनल खेल चुकी है और सीजन 1 के चैंपियन है। और एक वो टीम हे पुनरी पलटन जो अपना कल पहला फाइनल खेलेंगी इस तरीके से दोनों ही टीम बहुत ही मजबूत दिख रही है।

अब कल यह बड़ा फाइनल मुकाबला होगा और कई फैंस इस मुक़ाबले पे नज़र होने वाली है। आपको क्या लगता है की कौनसी टीम इस मुकाबले में बाजी मारेगी आप भी हमें कॉमेंट करके ज़रूर बताएं।(Vivo Pro Kabaddi Final)

यह भी पढ़े।

One thought on “Vivo Pro Kabaddi Final. Jaipur pink panther vs Puneri paltan.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *