Vivo Pro Kabbadi. Jaipur pink panther Champion.

Vivo Pro Kabbadi final. Jaipur pink panther Champion.

Vivo Pro Kabbadi Session 9 Champion – Jaipur pink panther

Puneri paltan 29 – 33 Jaipur pink panther

जयपुर पिंक पैंथर बना सीजन 9 वीवो प्रो कब्बड़ी का विनर।

आज प्रो कबड़ी का फाइनल मुकाबला होने वाला था और आज के मुकाबले में बहुत ही फैन्स की नज़र थमी हुई थीं और आज के मुकाबले पे बहुत सारे फैंस और बहुत बड़े लोक इस मुकाबले को देखने आए थे।

Vivo Pro Kabbadi final. Jaipur pink panther Champion.
Credit – Instagram

आज का प्रो कब्बड़ी में फ़ाइनल मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर बनाम पुनेरी पलटन का था।

आज के मुकाबले में कई बड़े सुपर स्टार देखने को मिले और रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह भी आज मेट पे नज़र आएं। वरुण शर्मा, पूजा हेगड़े और जैकलिन फर्नांडीज भी आज के मुकाबले में मैट पे नज़र आईं।आज का वीवो प्रो कबड़ी का एक बड़ा मुक़ाबला आज होने वाला था।

 आज के मुकाबल में जयपुर पिंक पैंथर की तरफ़ से उनके ऑनर मतलब की बोलीवुड के सितारे भी नज़र आएं इस मुकाबले में। आज के मुकाबले में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी भी मुक़ाबला देखने आए थे इस तरीके से आज का मुक़ाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला था और आज के मुकाबले में बहुत ही अच्छी शुरु आत होने वाली थी और आज के मुकाबले की फिर शुरूआत हुई।
Vivo Pro Kabbadi final. Jaipur pink panther Champion.
Credit – Instagram

आज के मुकाबले में खेल ने वाली दोनों टीम बहुत ही ज्यादा मजबूत टीम नज़र आ रही थीं और आज के मुकाबले में दोनों ही टीम का पलड़ा भारी नज़र आ रहा था। आज दोनों ही टीम मजबूत दिख रही थीं और कोन सी टीम जीतेंगी इसका कोई अनुमान भी नहीं लगा सकता था।

आज का मुक़ाबला 7:30 मिनिट पे शुरु हुआ और आज के मुकाबले में दोनों ही टीम ने अच्छा परफॉर्म किया और पहले हाफ में दोनों ही टीम में से कोई यह नहीं कह सकता था की कोन सी टीम यह मुक़ाबला जीतेगा। पहले हाफ में जयपुर पिंक पैंथर 14 – 12 का रहा और पहले हाफ में जयपुर पिंक पैंथर के पास 2 प्वाइंट की लीड देखने को मिलीं।

Vivo Pro Kabbadi final. Jaipur pink panther Champion.

इस तरह से पहले हाफ में अभिषेक बच्चन की टीम ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिखाया और लीड हासिल किया। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी बहुत ही उत्साहित नज़र आ रहे थे।

लेकिन 2 प्वाइंट की लीड कबड़ी में बड़ी लीड नहीं मानी जाती है। और मुक़ाबला भी कोई भी टीम की तरफ़ पलट सकता था। लेकिन जयपुर पिंक पैंथर ने आते ही दूसरे हाफ में पुनेरी पलटन को ऑल आउट दे दिया और 5 प्वाइंट का दुसरे हाफ की शुरूआत में ही लीड बना लिया। लेकिन पुनेरी पलटन भी इतनी जल्द हार मान ले ऐसी टीम नहीं थी और उन्होंने बहुत ही अच्छी वापसी की ओर 5 प्वाइंट की लीड को थोड़ी देर तक कम करके 1 प्वाइंट का कर दिया।

लेकिन फिर से एक बार जयपुर ने अपना कम बैक किया और फिर से 5 प्वाइंट की लीड बना डाला। आखिरी 15 मिनट का मैच बचा था और स्कोर था पुनेरी पलटन 17 – 22 जयपुर पिंक पैंथर। इस तरह जयपुर पिंक पैंथर अपना बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिखा रही थी।

Vivo Pro Kabbadi final. Jaipur pink panther Champion.

Vivo Pro Kabbadi final. Jaipur pink panther Champion. जयपुर पिंक पैंथर ने जीता दुसरी बार ट्रॉफी।

वहीं लीड जयपुर पिंक पैंथर ने कम ना होने दी और आखिरी 10 मिनट के टाइम आउट पर मैच का स्कोर था पुनेरी पलटन 21- 25 जयपुर पिंक पैंथर। और यह लीड आखिरी 5 मिनट तक जयपुर ने बनाया रखा और बहुत ही अच्छा गैम्पले दिखाया और बहुत ही अच्छा उन्होंने खेला आखिरी 5 मिनट से पहले मैच का स्कोर पुनेरी पलटन 22 – 28 जयपुर पिंक पैंथर का स्कोर था। जयपुर पिंक पैंथर के पास 6 प्वाइंट का लीड था। पुरी पक्कड़ जयपुर पिंक पैंथर के पास ही थी।

जयपुर आखिर तक इतनी तो लीड रख नहीं सकी और फिर भी जयपुर पिंक पैंथर ने 4 प्वाइंट से फाइनल में जीत हासिल कर लिया।

यह मुकाबले का रिजल्ट पुनेरी पलटन 29 – 33 जयपुर पिंक पैंथर।

इस तरीके से उन्होंने बहुत ही अच्छी तरीके से खेला और आखिर मिनट तो बहुत ही रोमांचक देखने को मिला। जाने एक कुश्ती का मैच चल रहा हो। इस तरीके से जयपुर ने सीजन 9 के चैम्पियन बन गए हैं।

जयपुर सीजन 1 और सीजन 9 के चैम्पियन बन गए हैं। और उन्होंने 2 बार ट्रॉफी अपने नाम किया है। इस तरीके से जयपुर ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन सामने पुनेरी पलटन ने भी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनको आखिर में हार का सामना करना पड़ा।

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन और उनका सारा परिवार बहुत ही खुश नज़र आ रहे थे। इस तरह से सीजन 9 का विनर वीवो प्रो कब्बड़ी को मिल गया और जयपुर पिंक पैंथर ने यह ट्राफी अपने नाम किया।(Vivo Pro Kabbadi final. Jaipur pink panther Champion. जयपुर पिंक पैंथर ने जीता दुसरी बार ट्रॉफी।)

यह भी पढ़े।

One thought on “Vivo Pro Kabbadi final. Jaipur pink panther Champion.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *