जीएसटी (GST) की नई दरें लागू होने के बाद खेती में इस्तेमाल होने वाले ट्रैक्टर और कृषि उपकरण अब पहले से काफी सस्ते हो जाएंगे.
इससे किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर 20 हजार रुपये से लेकर 90 हजार रुपये तक की बचत होगी. वहीं दुकानदार भी दशहरा और दीवाली को देखते हुए विशेष ऑफर दे रहे हैं, जिससे किसानों को अतिरिक्त फायदा मिलेगा.
केंद्र सरकार ने ट्रैक्टरों पर 18 प्रतिशत जीएसटी को घटाकर अब केवल पांच प्रतिशत कर दिया है. इससे ज्यादा से ज्यादा किसान ट्रैक्टर खरीद पाएंगे.
नई दरें लागू होने के बाद महिंद्रा सहित अन्य कंपनियों के ट्रैक्टर अब 20 हजार रुपये से 50 हजार रुपये तक सस्ते मिलेंगे. बड़े ट्रैक्टर भी पहले की तुलना में सस्ते मिलेंगे.
ट्रैक्टर मॉडल्स पर बचत की बात करें, तो महिंद्रा के 2121 ओझा 27 एचपी मॉडल पर पहले करीब 46 हजार रुपये जीएसटी लगता था लेकिन अब लगभग 19400 रुपये टैक्स लगेगा.
युवो सीरीज 44 एचपी पर 40500 रुपये, 575 Ds मॉडल पर 42 हजार रुपये जबकि 585 युवो टेक 50 एचपी पर 47 हजार रुपये तक की बचत होगी.
बड़े ट्रैक्टरों पर भी किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. महिंद्रा का 605 नोवो मॉडल पर पहले 90 हजार रुपये जीएसटी था लेकिन अब उस पर केवल 37 हजार रुपये का टैक्स लगेगा.
यानी करीब 52 हजार रुपये की राहत मिलेगी. इसी तरह 75 एचपी वाले मॉडल पर किसानों को करीब 63 हजार रुपये की बचत होगी.
त्योहारों को देखते हुए कंपनी ने किसानों के लिए विशेष ऑफर भी शुरू किए हैं. सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती के साथ हर ट्रैक्टर पर 4 से 5 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट और गिफ्ट दिया जाएगा. ऐसे में किसानों को नया ट्रैक्टर खरीदने पर करीब 90 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है.
ट्रैक्टरों के अलावा कृषि उपकरणों की कीमतों में भी भारी कमी आई है. धानरोपण यंत्र पर करीब 15400 रुपये की बचत होगी. बहुफसली थ्रेशर (4 टन प्रति घंटा क्षमता) अब 14 हजार रुपये और सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन (11 टन) अब 10500 रुपये सस्ती मिलेगी.
इसी तरह हार्वेस्टर कंबाइन पर 4375 रुपये की राहत मिलेगी जबकि 14 फीट कटर बार का दाम सीधे-सीधे 187500 रुपए तक घटा दिया गया है.
रोटावेटर (6 फीट) पर 7812 रुपये, स्क्वायर बेलर (6 फीट) पर 93750 रुपये, मल्चर (8 फीट) पर 11562 रुपये और न्यूमैटिक प्लांटर (4 पंक्ति) पर 32812 रुपये तक की बचत होगी.