UPI यूजर्स के लिए गुड न्यूज! अब मोबाइल नंबर को हाइड करके भेज सकते है पैसे, जानें यहां पूरी जानकारी

ज्यादात्तर लोग UPI के तहत पैसों का लेन-देन करते हैं. मगर हर बार जब हम किसी को पैसे भेजते हैं या लेते हैं, तो हमारी मोबाइल नंबर या ईमेल ID सामने दिख जाती है. इससे कई बार स्पैम कॉल, फ्रॉड या स्टॉकिंग जैसे खतरे भी बढ़ जाते हैं।

इन्हीं परशानियों से छुटकारा दिलाने के लिए Paytm ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे आप अब अपना खुद का पर्सनलाइज्ड UPI ID बना सकते हैं।

इस फीचर से आपकी पर्सनली सूचनाएं छिपी रहेगी और ट्रांजैक्शन के समय केवल आपकी बनाई हुई कस्टम UPI ID ही सामने प्रस्तुत होगी। 

अब तक, जब भी आप UPI पेमेंट करते थे, तो आपका UPI ID कुछ इस तरह दिखता था- 9876543210@paytm. यानी आपका फोन नंबर या ईमेल सबके सामने प्रस्तुत होता था। 

लेकिन अब आप खुद का नाम या कोई यूनिक वर्ड यूज कर सकते हैं, जैसे- Aashish123@ptaxis या Navneet@pthdfc. इस फीचर से ट्रांजैक्शन में आपकी पर्सनल डिटेल्स नहीं दिखेंगी, जिससे आपकी प्राइवेसी और सेफ्टी दोनों सुरक्षित रहेगी।

आरंभ में यह सुविधा केवल Yes Bank और Axis Bank के लिए उपलब्ध थी। मगर अब HDFC Bank और SBI यूजर्स भी अपने लिए पर्सनल UPI ID बना सकते हैं। यह ID एक बार बनने के बाद आपकी डिफ़ॉल्ट ID बन जाती है, यानी अगली बार उसी ID से ट्रांजैक्शन कर सकते है।

हालांकि अभी Google Pay पर यह सुविधा सबके लिए लाइव नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, Google भी इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए लॉन्च करने वाला है.