रेलवे का नया ऐप RailOne कुछ वक्त पहले ही लॉन्च हुआ है। इस ऐप का इस्तेमाल आप टिकट बुकिंग से लेकर खाना ऑर्डर तक के लिए कर सकते हैं।
इस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करना बहुत आसान है और इस पर टिकट भी पहले के मुकाबले आसानी से बुक हो जाता है।
RailOne पर लॉगइन के बाद आपको कई विकल्प मिलेंगे। यहां से आप रिजर्वेशन, अनरिजर्व और प्लेटफॉर्म टिकट तीनों खरीद सकते हैं।
मान लीजिए आपको रिसर्वेशन का टिकट बुक करना है, तो आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद डिटेल्स एंटर करनी होंगी।
तारीख, कोटा, स्टेशन का नाम और दूसरे विकल्प को चुनने के बाद आपको ट्रेन सर्च करनी होगी। यहां आपको उपलब्धता चेक का विकल्प भी मिलेगा।
इस पर क्लिक करके आप चेक कर पाएंगे कि किस ट्रेन में सीट उपलब्ध है। अब आपको उस ट्रेन में क्लास चुन कर प्रक्रिया आगे बढ़ानी होगी।
यहां आपको पैसेंजर की डिटेल्स एंटर करनी होगी और उसे रिव्यू करना होगा। रिव्यू के बाद आपको पेमेंट का तरीका चुनना होगा।
इस तरह से आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। ये ऐप वेबसाइट के मुकाबले फास्ट है और यहां यूजर अनुभव भी बेहत्तर मिलेगा।
RailOne पर आप ना केवल टिकट बुक कर सकते हैं। ट्रेन स्टेटस, कोच पोजिशन, फुड ऑर्डर और PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं।