लॉरेंस गैंग का कनाडा तक फैला क्राइम का साम्राज्य, गैंग को कनाडा सरकार ने डाला आतंकवादी सूची में

गुनाहों की दुनिया अब सिर्फ फिल्मी कहानियों तक सीमित नहीं रही।भारत की जेल से चल रहा अपराध का साम्राज्य कनाडा तक फैला है और उसके केंद्र में है कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग 

अब इस गैंग को कनाडा ने आतंकवादी घोषित कर दिया है। इसका मतलब है, उनका हर धन, हर वाहन, हर रियल एस्टेट… अब कनाडा में फ्रीज या जब्त किया जा सकता है। 

कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने साफ कर दिया है कि हिंसा और आतंक की कनाडा में कोई जगह नहीं है। जो लोग किसी समुदाय को डर और दहशत में जीने को मजबूर करते हैं, उन पर अब कोई रहम नहीं होगा।  

लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग का नाम कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं और आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा है। इनमें सबसे प्रमुख हैं: 

– सिद्धू मूसे वाला (May 2022): पंजाबी गायक की हत्या ने बिश्नोई गैंग को अंतरराष्ट्रीय रूप से स्थापित कर दिया। – सुखदेव गोगामेड़ी (December 2023): राजपूत नेता की हत्या। – बाबा सिद्दीकी (October 2024): महाराष्ट्र में राज नेता की हत्या।

– हरदीप निज्जर (June 2023): खालिस्तान समर्थक आतंकी की कनाडा में हत्या, जिसने भारत-कनाडा के बीच कूटनीतिक तनाव पैदा किया। – सलमान खान के घर पर फायरिंग (April 2023): मुंबई बॉलीवुड सुपरस्टार के घर के बाहर गोलीबारी।

– कपिल शर्मा के रेस्तरां पर हमला (August 2025): कनाडा में इस वारदात ने गैंग की अंतरराष्ट्रीय पहुंच को साबित किया। – नादिर शाह (September 2024): दिल्ली में अफगानी मूल के जिम मालिक की हत्या, जिसने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी देने से इनकार किया था।

लॉरेंस बिश्नोई का जन्म 1993 में पंजाब के अबोहर के पास एक छोटे गांव में हुआ। उनके पिता हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल थे और उनके पास 100 एकड़ से अधिक कृषि भूमि भी थी। एक सामान्य परिवार में जन्म लेने वाला बिश्नोई युवा अवस्था में छात्र राजनीति और अपराध की दुनिया में आ गया।

2010 के आसपास, जब वह चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था, तब उसकी मुलाकात गोल्डी बराड़ से हुई। बराड़ बिश्नोई का लंबा समय तक विश्वासपात्र और कनाडा ऑपरेशन मैनेजर बना। दोनों का जुड़ाव कई हत्याओं और आपराधिक मामलों से जुड़ा।