पुरुष हो या महिला कोई भी सेक्स से जुड़ी परेशानी को शेयर करने से कतराते हैं। सेक्सुअल प्रॉब्लम्स को डॉक्टर्स से भी नहीं कह पाते।
आपने दीवारों पर लिखा हुआ देखा होगा शीघ्रपतन का इलाज करवाएं। मगर क्या आप जानते हैं ये होता है और क्यों होता है।
किसी के साथ संबंध बनाते समय नॉर्मल से कम समय में यदि स्पर्म बाहर आ जाये, तो उसे प्रीमेच्योर इजेकुलेशन (शीघ्रपतन) कहते हैं।
लिंग काफी सेंसिटिव होता है। ऐसे में ये जितना ज्यादा सेंसिटिव होगा, उतनी ज्यादा से समस्या रहेगी।
ब्रेन में सेरोटिन नाम का न्यूरोट्रांसमीटर का लेवल कम होने पर भी ये समस्या होती है। हालांकि, ये ज्यादा कम लोगों में होता है।
यदि आप नशा खूब करते हैं या थकावट के बाद सेक्स करते हैं। तो इन वजहों से भी शीघ्रपतन होने का खतरा रहता है।
शीघ्रपतन से छुटकारा पाने के लिए आप मेडिकल ट्रीटमेंट करवा सकते हैं। आजकल दवाइयां आने लगी हैं।
यदि आप शराब या धूम्रपान काफी करते हैं, तो इसे छोड़ने का प्रयास करें। इसकी वजह से काफी होता है।
सेक्स पावर को बढ़ाने और शीघ्रपतन को खत्म करने के लिए अपनी डायट बेहत्तर करें। हरी सब्जियां, फल, नट्स खाएं।
यह सूचनाएं आम सूचनाओं के आधारित हैं। किसी भी तरह की विशेष सूचनाएं के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ से उचित सलाह अवश्य लें।