Rajasthan electricity new rate : राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं के लिए सरकार की तरफ से दीवाली पर राहत भरी खबर सामने आई है। सरकार द्वारा बिजली सस्ती करते हुए फिक्सड चार्ज और प्रति यूनिट बिजली के हिसाब से छूट दी है। इससे घरेलु बिजली उपभोक्ताओं के साथ–साथ दूसरे इंडस्ट्रियल को भी काफी फायदा होने जा रहा है। सरकार की यह छूट सीधे–सीधे 1.35 करोड़ उपभोक्ताओं को प्रभावित करेगी। आइए विस्तार से बताते हैं कि बिजली की नई दरें क्या होंगी।
राजस्थान विद्युत नियामक आयोग (RERC) द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए टैरिफ योजनाओं को मंजूरी दी है, जिसके तहत जयपुर, जोधपुर और अजमेर बिजली वितरण निगम (Jaipur, Jodhpur, और Ajmer Vidyut Vitran Nigam) द्वारा बिजली शुल्क में कटौती की गई है। 25 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब निगम द्वारा बिजली शुल्क कम किया गया है।
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 50 यूनिट तक के उपयोग पर एनर्जी और फिक्स्ड चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है, 50 यूनिट तक बिजली दर 4.75 रु प्रति यूनिट होगी। 150 यूनिट तक के उपभोग पर फिक्स्ड चार्ज 250 से घटाकर 150 रुपए किया है। बिजली दरें 6.50 रुपए प्रति यूनिट से घटाकर 6 रुपए यूनिट की गई है।
Rajasthan electricity new rate : 62 लाख बिजली उपभोक्ताओं का सरचार्ज वहन करेगी राजस्थान सरकार
निगम द्वारा 51 से 150 यूनिट स्लैब के उपभोक्ताओं के लिए शुल्क ₹6.50 प्रति यूनिट से घटाकर ₹6.00 प्रति यूनिट किया गया है। यानी 50 पैसे प्रति यूनिट की सीधी बचत होगी। 150 से 300 यूनिट स्लैब वाले उपभोक्ताओं को 35 पैसे प्रति यूनिट की राहत दी गई है। 100 यूनिट तक उपभोग करने वाले 62 लाख उपभोक्ताओं पर प्रस्तावित रेगुलेटरी सरचार्ज का बोझ भी राज्य सरकार वहन करेगी।
इसके अलावा वृहद औद्योगिक श्रेणी के तहत बिजली का शुल्क ₹7.30 प्रति यूनिट से घटाकर ₹6.50 प्रति यूनिट किया गया है। मध्यम औद्योगिक श्रेणी के तहत बिजली शुल्क ₹7.00 प्रति यूनिट से घटाकर ₹6.50 प्रति यूनिट कर दिया गया है। लघु औद्योगिक श्रेणी (Small Industrial Category) पहले से लागू ₹6.00 और ₹6.45 प्रति यूनिट की दो अलग-अलग दरों को मिलाकर एकसमान ₹6.00 प्रति यूनिट कर दिया गया है।
Rajasthan electricity new rate : एचटी कनेक्शन पर फिक्स चार्ज बढ़ाया, दरें कम
50 केवीए से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट डिमांड पर भी फिक्स्ड चार्ज बढ़ाया है। 275 रु. से बढ़ाकर किया 300 रु. प्रति kVA प्रति मासिक बिल आएगा। बिजली दर 7.15 रु.से घटाकर 6.50 रु. प्रति यूनिट की है।
मीडियम इंडस्ट्री के लिए दरें घटाई, फिक्स चार्ज बढ़ाया
मीडियम इंडस्ट्री एलटी-6 कनेक्शन के लिए फिक्स चार्ज 130 प्रति एचपी से बढ़ाकर 150 रुपए किया, हालांकि दरें 7 रुपए प्रति यूनिट से घटाकर 6.50 रुपए की गई। मीडियम इंडस्ट्री एचटी-3 का फिक्स चार्ज 255 प्रति केवीए हर महीने से बढ़ाकर 275 रुपए किया। दरें 7 रुपए प्रति यूनिट से घटाकर 6.50 रुपए प्रति यूनिट की गई।
Rajasthan electricity new rate : बड़े उद्योगों के लिए फिक्स चार्ज बढ़ाया
बड़े उद्योगों के लिए अब फिक्स चार्ज 300 रुपए प्रति केवीए से बढ़ाकर 380 प्रति केवीए किया है। अब दो तरह की दरों की जगह 6.50 रुपए प्रति यूनिट का चार्ज लगेगा। पहले 150 एचपी तक 7.30 प्रति यूनिट और 1 एमवीए पर 6.30 रुपए प्रति यूनिट दरें वसूली जाती थीं। इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए बिजली दरों और फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है। इनसे 6 रुपए प्रति यूनिट की दर यथावत रखी है।













