today 5 October Gold Silver rate : नवरात्रों के खत्म होने और त्योहारी सीजन के मध्याहन में आकर सोना–चांदी के रेटों में भी उतार–चढ़ाव देखा जा रहा है। पांच अक्टूबर को इंडिया के सर्राफा बाजारों में सोना–चांदी के रेटों में हल्की गिरावट देखने को मिली। आने वाले दिनों में सोना–चांदी के रेट घटेंगे या बढ़ेंगे, आइए विस्तार से जानते हैं।
सर्राफा बाजार की कीमतों के अनुसार आज दिल्ली, नाएडा, लखनऊ, जयपुर, गुरुग्राम जैसे शहरों में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम का ₹1,18,670 के आसपास रहा है। चांदी का रेट प्रति किलोग्राम ₹1,51,900 रुपए तक पहुंच गया है। वहीं IBJA (इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) के मुताबिक भी कीमतों पर असर देखने को मिला है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति (Dollar Index, Global Gold Demand) के अनुसार भी कीमतों में अस्थिरता बनी हुई है। वहीं अगर आप लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए अच्छा हो सकता है। दिवाली से पहले सोना ( 5 October Gold Silver rate) खरीदने से पहले IBJA और MCX के दाम जरूर जांचें।













