Bank Sealed House Jind : हरियाणा के जींद जिले के जुलाना में युवक को बैंक का लोन नहीं चुकाना महंगा पड़ गया। बैंक प्रबंधन ने प्रशासन को साथ लेकर युवक के मकान पर कब्जा लेकर इसे सील कर दिया है।
जुलाना के वार्ड 10 निवासी अनिल व बीरमति ने केनरा बैंक से लोन लिया था। जिसकी अब राशि लगभग 14 लाख रुपये हो चुकी है जिस पर पहले भी बैंक द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट शालिनी लाठर की मौजूदगी में कब्जा लेने की कोशिश की गई थी। लेकिन काफी लोगों द्वारा विरोध के चलते बैंक ड्यूटी मजिस्ट्रेट व प्रशासन को बैरंग ही वापस लौट पड़ा था।
वीरवार को दोबारा से ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार शालिनी लाठर के नेतृत्व में बैंक कर्मचारी व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा, तो मकान पर ताला लगा हुआ था। मकान के मालिक भी आसपास नहीं थे। जिस पर बैंक द्वारा मकान पर कब्जा कार्रवाई की गई। ड्यूटी में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूरे मकान को सील किया गया है।
बैंक अधिकारी कुलदीप ने बताया कि अनिल व बीरमति नामक महिला ने केनरा बैंक से लोन लिया हुआ था, जिसकी बकाया राशि अब 14 लाख रुपये बनती है। बार-बार नोटिस देने के बाद भी उनके द्वारा बैंक की राशि नहीं भरी जा रही थी। जिसकी इस समय कुल राशि 14 लाख रुपये बनती है। पहले भी ड्यूटी मजिस्ट्रेट शालिनी लाठर व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में इस मकान पर करीब सात महीने पहले कब्जा लेने की कोशिश की गई थी। लेकिन लोगों के विरोध के चलते बैंक कर्मचारी व प्रशासन को वापस लौटना पड़ा था।










