Electric two Wheeler Market : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में TVS का दबदबा का कायम, Ola ने बजाज को दी टक्कर, ये हैं अब तक की टॉप 10 कंपनियां

On: September 6, 2025 9:27 AM
Electric two Wheeler Market TVS continues its dominance in the electric two-wheeler market, Ola gives competition to Bajaj, these are the top 10 companies so far

Join WhatsApp

Join Now

Electric two Wheeler Market : देश में आजकल लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर भी खरीदना पसंद कर रहे हैं। कई कंपनियां इलेक्ट्रिक टू-व्हीकल बनाती और बेचती हैं मगर अगस्त माह में बिक्री के मामले में TVS कंपनी सबसे आगे रही। सरकार के वाहन (VAHAN) पोर्टल के 31 अगस्त के डेटा के मुताबिक टीवीएस ने कुल 24,087 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। कंपनी की iQube रेंज की अपार सफलता के कारण उसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 37% की बढ़ोतरी हुई है।

Electric two Wheeler Market : ओला ने हासिल किया दूसरा स्थान

इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने के मामले में ओला कंपनी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और दूसरा स्थान हासिल किया है। ओला इलेक्ट्रिक ने यह कारनामा बजाज ऑटो को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है। बेंगलुरु की इस कंपनी ने अगस्त में 18,972 यूनिट्स बेचीं, हालांकि इसकी बिक्री पिछले वर्ष के मुकाबले 31% कम रही।

Electric two Wheeler Market : एथर एनर्जी और हीरो में जबरदस्त टक्कर

बता दें कि, हाल ही में इलेक्ट्रिक टू-व्हीकलर मार्केट में कदम रखने वाली एथर एनर्जी भी ओला से अधिक पीछे नहीं रही और उसने महीने में 17,856 यूनिट्स बेचीं। कंपनी की बिक्री में पिछले वर्ष के मुकाबले 65% की जोरदार बढ़ोतरी हुई है, जो इसके प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती प्रसिद्धि को दिखाता है।

हीरो मोटोकॉर्प ने पछाड़ा बजाज को

भारत की जानी-मानी टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी अगस्त माह में पहली बार बजाज ऑटो को पीछे छोड़कर अपनी छाप छोड़ी और चौथा स्थान हासिल किया। कंपनी ने 13,313 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे, जो पिछले साल के मुकाबले 180% की बड़ी बढ़ोतरी है। इससे पता चलता है कि हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी फोकस कर रही है।

पांचवे नंबर पर पिछड़ी बजाज ऑटो

वहीं, बजाज कंपनी को बिक्री में मामले में अगस्त माह में पांचवा स्थान प्राप्त हुआ। बजाज ऑटो की बिक्री पिछले वर्ष के मुकाबले 30% गिरकर 11,730 यूनिट्स रह गई। कभी अपने चेतक ईवी ब्रांड के साथ एक मजबूत दावेदार माने जाने वाली यह कंपनी अब बाजार में कड़ी टक्कर के कारण अपनी पकड़ खो रही है। वाहन के डेटा के मुताबिक अगस्त 2025 में कुल मिलाकर 1,03,802 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिके।

जानें यहां बाकि कंपनियों के हालात

  • बिक्री के मामले में छठे नंबर पर ग्रीव्स इलेक्ट्रिक (Greaves Electric) कंपनी का नाम आता है, जिसने अगस्त में कुल 4,498 स्कटूर बेचे।
  • 7वें स्थान प्योर एनर्जी (Pure Energy) कंपनी ने हासिल किया है और इसने अगस्त माह में 1,779 स्कूटर बेचे।
  • 8वां स्थान बगाउस ऑटो (Bgauss Auto)नाम की कंपनी की झोली में आया और इसके इलेक्ट्रिक टू-व्हीकल की बिक्री 1,720 ही रही।
  • 9वां और 10वां स्थान रिवर इंडी (River Indie) और (Kinetic Green) कंपनी को हासिल हुआ और इन्होंने अगस्त 2025 में 1,657 और 1,513 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं।


Follow Us:

और पढ़ें

Today Gold Silver Price aaj k sonachandi rate

Today Gold Silver Price : सोना-चांदी के रेटों में तीसरे दिन भी गिरावट, देखें मार्केट में आज किस रेट पर बिक रहा-सोना चांदी

5 October Gold Silver rate today latest update

today 5 October Gold Silver rate : सोना-चांदी के रेटों में आई गिरावट, आपके शहर में क्या हैं आज के ताजा भाव, देखें

Rajasthan electricity new rate Electricity became cheaper, fixed charge reduced

Rajasthan electricity new rate : बिजली उपभोक्ताओं के लिए दीवाली पर बड़ी राहत, बिजली हुई सस्ती, फिक्सड चार्ज घटाया, प्रति यूनिट भी कम

Toll Plaza new rule Non-Fastag users will have to pay 1.25 times the tax.

Toll Plaza new rule : फास्टैग नहीं है तो क्या हुआ, कोई टेंशन नहीं, UPI से करो पेमेंट, नहीं लगेगा डबल टैक्स

Haryanvi artist dancer Sapna Choudhary mother Neelam Choudhary passes away

Sapna Chaudhary Mother death : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के साथ साए की तरह रहती थी उसकी मां नीलम चौधरी, अब सदा-सदा के लिए  छोड़ कर चली गई, बीमारी से निधन 

Today gold sliver price aaj ka sona chandi ka rate haryana me sona chandi ka rate

30 सितंबर 2025 Gold Silver Rate : डॉलर कमजोर होने से सोना-चांदी के रेटों पर पड़ा असर, देखें आज के ताजा रेट

Leave a Comment