ACB Raid Clerk Redhanded : हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रेड मारते हुए क्लर्क को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 15 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। आरोपी क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। टीम मामले की जांच कर रही है।
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम को शिकायत मिली थी कि सोनीपत जिले में हाउसिंग बोर्ड सोनीपत सेक्टर 14 में ड्यूटीरत क्लर्क विकास काम के नाम पर लोगों से रिश्वत की मांग करता है। वह एक फाइल पास करने की एवज में रुपए मांग रहा है। विकास ने 15 हजार रुपए की डिमांड की थी लेकिन 10 हजार रुपए में सौदा तय हो गया।
टीम ने सूचना के बाद रेडिंग पार्टी का गठन किया और शिकायतकर्ता को 500-500 के नोटों पर पाउडर लगाकर दे दिया। शिकायतकर्ता ने जैसे ही क्लर्क विकास को रिश्वत के रुपए थमाए, टीम ने विकास को दबोच लिया और उसके कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद कर ली। इसके बाद उसके हाथ धुलवाए गए तो हाथों का रंग लाल हो गया।
आरोपी विकास महेंद्रगढ़ का रहने वाला है और फिलहाल सोनीपत में ही कार्यरत था। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि आरोपी क्लर्क से पूछताछ की जा रही है। रिश्वत के पैसे भी आरोपी से बरामद किए गए हैं। पूरे मामले में जांच जारी है और आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।










