Jind Sports News : हरियाणा के जींद जिले के डिवाइन योगा सेंटर के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी सफलता का परचम लहराया है। खिलाड़ियों ने योगा की अलग-अलग विधाओं में भाग लेते हुए 10 गोल्ड मेडल समेत 14 मेडल जीते और ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया।
सेंटर पहुंचने पर टीम कोच यशोदा आर्या, डिवाइन योगा सेंटर (Divine Yoga Center) संचालक जोरा सिंह आर्य, डायरेक्टर परमवीर सिंह ने खिलाड़ियों का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया।
टीम कोच कैमिस्ट्री टीचर यशोदा आर्या ने बताया कि रेवाड़ी के राज इंटरनेशनल स्कूल में 16 से 18 सितंबर के बीच स्कूली खेल प्रतियोगिता हुई, जिसमें 350 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की। यशोदा आर्या के अनुसार अंडर-14 वर्ष आयु वर्ग में मनस्वी और एंजल रेढू ने पेयरिंग में गोल्ड मेडल जीता। अंडर-17 आयु वर्ग में स्नेहा और हिमांशी ने पेयरिंग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Jind Sports News : इन खिलाड़ियों ने भी जीते मेडल
लड़कों में अंडर-14 आयु वर्ग में दिव्यांश और अर्पित ने आर्टिस्टिक पेयर में गोल्ड मेडल जीता तो वहीं रिदमिक इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। अर्पित ने आटिस्टिक शोलो में सिल्वर मेडल, हिमांशु और आर्यन ने अंडर-17 आयु वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। हर्ष ने अंडर-19 आयु वर्ग में ब्राँज मेडल जीता।
यशोदा आर्या ने बताया कि सभी खिलाड़ी डिवाइन योगा सेंटर पर प्रेक्टिस करते हैं और विभिन्न स्कूलों से जींद जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। प्रतियोगिता में सभी जिलो के 350 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे थे। इनमें जींद ओवरऑल चैंपियन रहा। जिले में कुल 10 गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्राँज मेडल प्राप्त किए।
जींद जिले के लिए बड़ी उपलब्धि
जींद के डिवाइन योगा सेंटर पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया। पीजीटी कैमिस्ट्री टीचर यशोदा आर्या ने टीम कोच के रूप में खिलाड़ियों को बेहतरीन मार्गदर्शन दिया। योगाचार्य जोरा सिंह ने कहा कि यह जींद जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। विजेता खिलाड़ी अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हो गए हैं।













