Sapna Chaudhary Mother death : हरियाणा की मशहूर डांसर व कलाकार सपना चौधरी के साथ हर समय साये की तरह साथ रहने वाली मां ने उसका साथ हमेशा के लिए छोड़ दिया है। सपना चौधरी की मां नीलम चौधरी का लीवर की बीमारी के कारण निधन हो गया है। सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम की डीपी ब्लैक करते हुए और अपनी मां के निधन के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद परिवार और उसके चाहने वालों में शौक की लहर दौड़ गई।
बताया जा रहा है कि सपना चौधरी की मां नीलम चौधरी पीलिया और लीवर की बीमारी से जूझ रही थी और काफी दिनों से दिल्ली के द्वारका में प्राइवेट अस्पताल में एडमिट थी। मंगलवार को उनका निधन हो गया, जिसके बाद दिल्ली में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान सपना व तथा वीर साहू के परिवार के नजदीकी लोग ही मौजूद रहे।

Sapna Chaudhary Mother death : बेटी के साथ परछाई की तरह रहती थी नीलम चौधरी
सपना चौधरी ने जब स्टेज डांस शुरू किया, तभी से उसकी मां नीलम चौधरी हर समय उसके साथ रहती थी। हर कार्यक्रम में सपना मां के बिना नहीं जाती थी। सपना के पिता की मौत उसी समय हो गई थी, जब सपना की उम्र मात्र 14 साल थी। सपना चौधरी के संघर्ष के दिनों में सपना चौधरी का पिता की तरह मां ने ही साथ दिया।
Sapna Chaudhary Mother death : 24 जनवरी 2020 को सपना चौधरी ने वीर साहू के साथ की गुपपुच शादी
सपना चौधरी ने 24 जनवरी 2020 को गुपचुप तरीके से मंदिर में वीर साहू के साथ शादी कर ली और एक बेटा पैदा होने के बाद सोशल मीडिया के जरिए उसकी मां नीलम चौधरी ने ही शादी और बेटे की जानकारी साझा की थी। इसके बाद वीर साहू ने भी खुलासा किया था कि उसकी शादी सपना चौधरी से हुई है। हालांकि बाद में वीर साहू ने क्लीयर किया था कि परिवार में मौत होने के कारण वह अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया या कहीं दूसरे प्लेटफार्म पर सांझा नहीं कर पाए थे।

Sapna Chaudhary Mother death : 3 साल पहले सपना की मौत की उड़ गई थी अफवाह
2022 में अफवाह उड़ी थी कि सपना चौधरी की सिरसा के पास एक सड़क हादसे में जान चली गई है। अफवाह ने काफी तूल पकड़ा था और सपना के परिवार तथा जान–पहचान वालों ने उनके पास फोन करने शुरू कर दिए थे। इस दौरान परिवार के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

सपना चौधरी एक इंटरव्यू में कह भी चुकी हैं कि “मेरी मौत की अफवाह से मेरे परिवार वाले बहुत परेशान हो गए थे। सब कॉल पर कॉल कर मेरा हालचाल जान रहे थे। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं इससे कैसे डील करूं? इस प्रोफेशन में हमें कई तरह की अफवाहों से जूझना पड़ता है, लेकिन इस तरह की अफवाहें बेहद अजीब होती हैं।













