Developed India Buildithan-2025 : देश में छठी से 12वीं तक के स्कूली छात्रों के अभिभावकों के लिए यह बड़ी खबर है। स्कूल में जाने वाला आपका बच्चा भी करोड़पति बन सकता है। इसके लिए सरकार ने विकसित भारत बिल्डिथान-2025 (Developed India Buildithan-2025) योजना शुरू की है। इसके तहत स्कूली बच्चों से आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी और समृद्धि भारत, वोकल फोर लोकल विषयों पर विचार लिए जाएंगे। इसमें बच्चों को प्रोटोटाइप भी प्रस्तुत करना होगा। इसमें सबसे शानदार विचार वाले और बेहतर प्रोटोटाइप प्रस्तुत करने वाले बच्चों को एक करोड़ रुपए तक का पुरस्कार दिया जाएगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विकसित भारत बिल्डिथान-2025 को लाँच कर दिया है। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत एक करोड़ रुपए का ईनाम जीतने के लिए स्कूली छात्र को छह अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद 13 अक्टूबर को दो घंटे का लाइव इनोवेशन होगा। जनवरी 2026 में इस परियोजना का रिजल्ट डिकलेयर किया जाएगा और विजेता छात्रों को एक करोड़ रुपए तक का नकद ईनाम दिया जाएगा।
Developed India Buildithan-2025 : देश भर के 6 लाख सरकारी व प्राइवेट स्कूल होंगे शामिल
केंद्रीय शिक्षा मंत्री के अनुसार Developed India Buildithan-2025 स्कीम के तहत पूरे देश से छह लाख सरकारी और प्राइवेट स्कूल शामिल होंगे। इनमें साढ़े चार लाख तो सरकारी स्कूल शामल हैं। 12 करोड़ के करीब छठी से 12वीं तक के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। बेहतर विचार देने और प्रोटोटाइप तैयार करने वाले छात्रों को एक करोड़ तक का पुरस्कार दिया जाएगा। इस दौरान नेशनल लेवल पर 10, स्टेट लेवल पर 100 और जिला स्तर पर एक हजार विद्यार्थियों को यह पुरस्कार दिया जाएगा।
Developed India Buildithan-2025 : देखें कब क्या होगा
- रजिस्ट्रेशन : 23 सितंबर से छह अक्टूबर तक
- तैयारी : 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक
- इनोवेशनल लाइव इवेंट आयोजन : 13 अक्टूबर
- विचार व प्रोटोटाइप को जमा कराने का समय – 13 से 31 अक्टूबर तक।
- मूल्यांकन- एक नवंबर से 31 दिसंबर तक।
- रिजल्ट- जनवरी 2026 में।











